क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का जीवन परिचय | Cricketer Usman Khawaja Biography in Hindi

क्रिकेटर, उस्मान ख्वाजा का जीवन परिचय , बायोग्राफी, पत्नी, परिवार ,कुल संपत्ति (Cricketer, Usman Khawaja Biography in Hindi) (Age, Family, Brother, Marriage , Husband , Net worth)

नमस्कार दोस्तों आज हम पढ़ेंगे ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के बारे में उस्मान ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 इस्लामाबाद पाकिस्तान में हुआ था वह एक मुस्लिम क्रिकेटर है जो आस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हैं पाकिस्तान में उनका खास कनेक्शन है दरअसल इस कंगारू क्रिकेटर का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में हुआ था जब वह 5 साल के थे तब उनकी फैमिली ऑस्ट्रेलिया आकर फस गई

उस्मान ख्वाजा ने साल 2010 के 11 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, क्रिकेट के अलावा उस्मान ख्वाजा क्वालिफाइड कमिश्नर पायलट भी हैं जो ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स Avishan में बैचलर डिग्री प्राप्त की है, ख्वाजा का ड्राइविंग लाइसेंस बाद में बना था लेकिन उनको कमर्शियल पायलट का लाइसेंस पहले ही मिल गया था

इंटरेस्ट की बात करूं तो उस्मान ख्वाजा को हवाई जहाज उड़ाने में कम क्रिकेट में ज्यादा रुचि रखते हैं उन्होंने पायलट को प्रमोशन चुनने के बजाए क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहा

उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा का जीवन परिचय

पूरा नामउस्मान तारीख ख्वाजा
उपनामख्वाजा
जन्म की तारीख18 दिसंबर 1986
जन्म स्थानइस्लामाबाद पाकिस्तान
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताऑस्ट्रेलियन
क्रिकेट शैलीबैट्समैन
बॉलिंग स्टाइलराइट आर मीडियम
शिक्षाबैचलर इन एनीमेशन
स्कूल का नामज्ञात नहीं
कॉलेज का नामयूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, सिडनी

उस्मान ख्वाजा का परिवार

पिता का नाम Tariq Khawaja
माता का नामFozia Tariq
भाई का नामनोमान ख्वाजा एंड अर्सलान ख्वाजा
बहन का नामजानकारी प्राप्त नहीं है
पत्नी का नामअभी शादी नहीं हुआ है

उस्मान ख्वाजा की शादी

उस्मान ख्वाजा अभी तक कुंवारे हैं लेकिन उन्होंने दिसंबर 2016 में 20 दिन की रहने वाली अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड सेल्स माइक्रोन से इंगेजमेंट की थी जो मार्केटिंग और इवेंट मैनेजमेंट में ग्रेजुएट की है

उस्मान ख्वाजा का कैरियर

  • उस्मान ख्वाजा की कैरियर की बात करें तो लेफ्ट हैंड टॉप ऑर्डर बैट्समैन है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा Dabirsayar न्यू साउथ वेल्स क्वींसलैंड जैसी टीमों में खेल चुके हैं
  • उस्मान ख्वाजा ने अपना टेस्ट कैरियर की शुरुआत 3 जनवरी 2011 इंग्लैंड के खिलाफ की थी
  • उस्मान ख्वाजा ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 11 जनवरी 2013 श्रीलंका के खिलाफ की थी
  • उस्मान ख्वाजा ने T20 की शुरुआत 31 जनवरी 2016 भारत के खिलाफ की थी

FAQ

Q: उस्मान ख्वाजा का जन्म कौन से देश में हुआ था

Ans: उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में हुआ था

Q: उस्मान ख्वाजा किस देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं

Ans: उस्मान खवाजा ऑस्ट्रेलिया देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं,

Q: उस्मान ख्वाजा का पत्नी का नाम क्या है

Ans: उस्मान ख्वाजा ने अभी शादी नहीं की है

Bio of Video

Video credit oneindia

Leave a Comment