BSF has recruitment for 10th 12th pass opportunity to become a teacher in bhu Job and Education Bulletin Sarkari Naukri | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: BSF में निकलीं 10वीं-12वीं पास के लिए भर्तियां; BHU में टीचर बनने का मौका

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Bsf Has Recruitment For 10th 12th Pass Opportunity To Become A Teacher In Bhu Job And Education Bulletin Sarkari Naukri

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे BSF और BHU में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे पिच ब्लैक 2024 सैन्य अभ्यास के बारे में। टॉप स्‍टोरी में जानकारी DU के फीस बढ़ाने का फैसला वापस लेने और JNU में शुरू होने वाले 3 नए सेंटर्स की।

करेंट अफेयर्स

1. पिच ब्लैक 2024 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ
12 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘पिच ब्लैक 2024’ की शुरुआत हुई। भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी ऑस्ट्रेलिया में रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स के बेस डार्विन पहुंची।

‘पिच ब्लैक 2024’ 2 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स का बहुराष्ट्रीय और द्विवार्षिक वायु अभ्यास है।

भारतीय वायुसेना के दल में पायलट, इंजीनियर, टेक्नीशियन, कंट्रोलर समेत 150 वायु कर्मी शामिल हैं।

भारतीय वायुसेना के दल में पायलट, इंजीनियर, टेक्नीशियन, कंट्रोलर समेत 150 वायु कर्मी शामिल हैं।

2. जम्मू-कश्मीर LG की शक्तियां बढ़ीं
12 जुलाई को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) की प्रशासनिक शक्तियां बढ़ा दीं हैं। दिल्ली की तरह अब जम्मू-कश्मीर में राज्य सरकार LG की मंजूरी के बिना अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर नहीं कर सकेगी।

गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत बदले हुए नियमों को नोटिफाई किया है, जिसमें LG को ज्यादा ताकत देने वाली धाराएं जोड़ी गई हैं।

उपराज्यपाल के पास अब पुलिस, कानून व्यवस्था और ऑल इंडिया सर्विस (AIS) से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता मनोज सिन्हा को 5 अगस्त, 2020 को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता मनोज सिन्हा को 5 अगस्त, 2020 को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

Also Read:

क्‍या होता है CIBIL स्‍कोर? क्‍या क्रेडिट स्कोर खराब होने से नहीं मिलता लोन? क्‍या होते हैं नुकसान, एक्‍सपर्ट से जानें

टॉप जॉब्स

1. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने ग्रुप A और ग्रुप B के अंतर्गत टीचर्स के पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है।

बीएचयू द्वारा सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय स्कूल में प्रिंसिपल, टीजीटी,पीजीटी और अन्य शिक्षक पदों पर भर्ती निकली है।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई तय की गई थी।

आयु सीमा :

अधिकतम 40 साल।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री, कंप्यूटर नॉलेज, वर्क एक्सपीरियंस

2. BSF में 141 पदों पर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 100 से ज्यादा पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बीएसएफ भर्ती 2024 के जरिए भरे जाने वाले पदों में पैरामेडिकल स्टाफ, एसएमटी वर्कशॉप, वेटरनरी स्टाफ और लाइब्रेरियन में ग्रुप A, B और C पद शामिल हैं।

सबसे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 18 मई को की गई थी। लास्ट डेट 17 जून थी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, आईटीआई, 10वीं पास, 12वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में डिग्री।

आयु सीमा :

21 से 30 साल के बीच।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. DU ने करेक्शन फीस बढ़ाने का फैसला वापस लिया
शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डिग्री सर्टिफिकेट्स और मार्कशीट्स में करेक्शन के लिए फीस बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है।

6 साल के अंदर मार्कशीट या डिग्री में करेक्शन कराने वालों के लिए फीस 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए। वहीं, 6 साल से पुरानी मार्कशीट या डिग्री में करेक्शन फीस 1000 रुपए से बढ़ाकर 2000 करने का फैसला किया गया था।

एकेडमिक काउंसिल के मेंबर्स ने इसका विरोध किया जिसके बाद ये फैसला वापस ले लिया गया।

2. UP में युवाओं को सिखाई जाएंगी विदेशी भाषाएं
युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उत्तर-प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत एक अनूठी पहल की गई है।

इसके तहत लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, अयोध्या, प्रयागराज, झांसी और बांदा जिलों के छात्रों को विदेशी भाषाओं जैसे फ्रांसीसी, स्पेनिश और जर्मन की ट्रेनिंग देने की तैयारी की जा रही है।

3. JNU में खोले जाएंगे 3 नए सेंटर्स
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए 3 नए सेंटर्स खोले जा रहे हैं। एक कमेटी ने सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज, सेंटर फॉर बौद्ध स्टडीज और सेंटर फॉर जैन स्टडीज खोलने का सुझाव दिया जिसे मंजूरी मिल चुकी है।

यह तीनों नए सेंटर स्कूल ऑफ संस्कृत और इंडिक स्टडीज प्रोग्राम के अंडर चलाए जाएंगे।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment