आज हम बात करेंगे बालामणि अम्मा के जीवन परिचय के बारे में कौन थी बालामणि अम्मा जी इनके बारे में जुड़ी जीवन की सारी खास बातें इस आर्टिकल के माध्यम से आप पढ़ सकते हैं, बालामणि अम्मा एक भारतीय कवित्री थी जो मलयालम में कविता लिखने के लिए जानी जाती थी वह एक प्रसिद्ध लेखक लेखिका थी

बालामणि अम्मा के जीवन के बारे में
बालामणि अम्मा का जन्म के सन 19 जुलाई 1990 में हुआ था ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने कोई भी शिक्षा औपचारिक रूप से प्राप्त नहीं की है उन्होंने घर पर ही अपने चाचा के पास शिक्षा के प्राप्ति की थी
19 साल की उम्र में अम्मा जी का विवाह बीएम नायर से हो गया जो मलयालम अखबार मातृभूमि के प्रबंधक निदेशक और प्रबंध संपादक उस समय थे,
सर्वप्रथम सन 1930 में अम्मा जी की पहली कविता कोप्पूकाई प्रकाशित हुई थी,
अम्मा जी ने मलयालम में अपनी कविताएं लिखी थी और उनकी रचनाओं पर पूरे दक्षिण भारत में पहचान मिली थी