Physics professor Rohini M. Godbole passes away; Centre appoints 29 joint secretaries | करेंट अफेयर्स 26 अक्टूबर: फिजिक्स प्रोफेसर रोहिणी एम. गोडबोले का निधन हुआ; केंद्र ने 29 जॉइंट सेक्रेटरीज की नियुक्ति की

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Physics Professor Rohini M. Godbole Passes Away; Centre Appoints 29 Joint Secretaries

23 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

NTPC और इंडियन आर्मी ने लद्दाख में सस्टेनेबल एनर्जी के लिए सहयोग किया। वहीं, इमर्जिंग एशिया कप 2024 से बाहर हुआ भारत।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)

1. केंद्र ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 29 जॉइंट सेक्रेटरीज की नियुक्ति की : केंद्र ने नौकरशाही फेरबदल करते हुए कई सरकारी विभागों में 29 जॉइंट सेक्रेटरीज की नियुक्ति की। कार्मिक मंत्रालय ने 25 अक्टूबर को इन नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी किया।

आदेश के अनुसार, इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेस (IDAS), इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (IRSEE), इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IA & AS) और इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस (IRS) सहित विभिन्न सेंट्रल सर्विसेस के ऑफिसर्स को जॉइंट सेक्रेटरी यानी JS स्तर के पदों पर नियुक्त किया गया है।

आदेश के अनुसार, इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेस (IDAS), इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (IRSEE), इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IA & AS) और इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस (IRS) सहित विभिन्न सेंट्रल सर्विसेस के ऑफिसर्स को जॉइंट सेक्रेटरी यानी JS स्तर के पदों पर नियुक्त किया गया है।

  • IDAS ऑफिसर प्रवीण कुमार राय और राकेश कुमार पांडे के अलावा IRSEE ऑफिसर राजेश गुप्ता को होम मिनिस्ट्री में जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
  • 1999 बैच के IA&AS ऑफिसर राज कुमार को 5 साल के कार्यकाल के लिए होम मिनिस्ट्री के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF में डायरेक्टर (फाइनेंस) के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश कैडर के 2000 बैच के IAS ऑफिसर दीपक अग्रवाल को नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) का मैनेजिंग डायरेक्टर (JS लेवल) नियुक्त किया गया है।
  • IAS ऑफिसर चौहान सरिता चंद और पी. बाला किरण को क्रमशः एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म एंड पब्लिक ग्रिवांसेस और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग में जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
  • आंध्र प्रदेश कैडर की 1996 बैच की IPS ऑफिसर भावना सक्सेना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) का CEO नियुक्त किया गया है।
  • 1998 बैच के इंडियन ऑर्डेनेंस फैक्ट्रीज सर्विस यानी IOFS ऑफिसर अंजन कुमार मिश्रा को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस (CSS) ऑफिसर नीरज कुमार को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
  • 1995 बैच के IRS ऑफिसर केसांग यांगजोम शेरपा को डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में जॉइंट सेक्रेटरी होंगे।
  • प्रेमजीत लाल को इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
  • बालामुरुगन डी को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी और रामा शंकर सिन्हा को पशुपालन एवं डेयरी विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
  • वरिष्ठ नौकरशाह रजत अग्रवाल और वेद प्रकाश मिश्रा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

एग्रीमेंट (AGREEMENT)

2. NTPC और इंडियन आर्मी ने लद्दाख में सस्टेनेबल एनर्जी के लिए सहयोग किया : NTPC ने 25 अक्टूबर को लद्दाख के चुशुल में सोलर हाइड्रोजन-बेस्ड माइक्रोग्रिड स्थापित करने के लिए भारतीय सेना के साथ साझेदारी की है। इस कदम से ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग करते हुए लद्दाख में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इस अनूठी परियोजना की आधारशिला रखी गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इस अनूठी परियोजना की आधारशिला रखी गई।

  • नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी NTPC ने इस सोलर हाइड्रोजन-बेस्ड माइक्रोग्रिड सिस्टम को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया है।
  • इसमें हाइड्रोजन का उपयोग ऊर्जा भंडारण माध्यम के रूप में किया जाता है, जिससे पूरे वर्ष चौबीसों घंटे 200 किलोवाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
  • यह इन स्थानों पर मौजूदा डीजल जनरेटर की जगह लेगा।
  • ये ज्यादा सर्दियों में भी बिजली आपूर्ति प्रदान करेगा।
  • आगामी 25 वर्षों तक NTPC के ऊपर इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी होगी।
  • इसका उद्देश्य लद्दाख जैसे महत्वपूर्ण इलाके में तैनात भारतीय सैनिकों को सहायता प्रदान करना है।
  • NTPC ने हाल ही में लेह में हाइड्रोजन बस का ट्रायल शुरू किया है, ताकि लद्दाख में रीन्यूएबल एनर्जी लक्ष्य और कार्बन तटस्थता हासिल की जा सके।
  • कंपनी लेह में इंट्रासिटी रूट पर ऑपरेशन के लिए पांच फ्यूल सेल बसों के साथ-साथ एक हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन और सोलर प्लांट भी स्थापित कर रही है।

निधन (OBITUARY)

3. भौतिकीविद और पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर रोहिणी एम. गोडबोले का निधन हुआ : प्रख्यात भौतिकीविद और पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर रोहिणी एम. गोडबोले का 26 अक्टूबर को निधन हो गया। वे 71 साल की थीं।

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के ‘सेंटर फोर हाई एनर्जी फिजिक्स (CHEP)’ ने निधन की जानकारी दी।

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के ‘सेंटर फोर हाई एनर्जी फिजिक्स (CHEP)’ ने निधन की जानकारी दी।

  • वह 1995 में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर सेंटर फोर हाई एनर्जी फिजिक्स से जुड़ीं और 1998 से वह वहां प्रोफेसेर थीं।
  • 31 जुलाई, 2021 को रिटायर्ड होने के बाद वह मानद प्रोफेसर बन गयीं।
  • साल 2019 उन्हें विज्ञान में योगदान के लिए भारतीय सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया।
  • साल 2021 में वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए फ्रांस सरकार ने फ्रांसीसी राष्ट्रीय पदक ऑफ मेरिट, जिसे फ्रेंच में ऑर्ड्रे नेशनल डु मेरिटे कहते हैं, से सम्मानित किया।

स्पोर्ट (SPORT)

4. मनिका बत्रा WTT चैंपियंस इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं : भारतीय पैडलर मनिका बत्रा ने 26 अक्टूबर को फ्रांस के मोंटपेलियर में WTT चैंपियंस के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने राउंड ऑफ 16 में रोमानिया की बर्नडेट स्जोक्स पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। इस तरह, वे WTT चैंपियंस इवेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।

दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी ने दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी को 11-9, 6-11, 13-11, 11-9 से हराया।

दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी ने दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी को 11-9, 6-11, 13-11, 11-9 से हराया।

  • बत्रा ने इस साल की शुरुआत में 2024 पेरिस ओलंपिक में भी रोमानियाई खिलाड़ी को 3-2 के स्कोर से हराया था।
  • बत्रा ओलंपिक में एकल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम 16 में पहुंचने वाले भारत के पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं।
  • शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीता, लेकिन स्ज़ोक्स ने वापसी करते हुए दूसरा गेम जीत लिया और मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। मनिका ने तीसरे गेम में दो गेम प्वाइंट बचाए और चौथे गेम में स्ज़ोक्स के खिलाफ़ 7-4 से बढ़त बना ली।
  • चौथे गेम में स्जोक्स ने वापसी की झलक दिखाई, लेकिन बत्रा अंततः 11-9 के स्कोर के साथ विजयी हुई।
  • 27 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल में बत्रा का मुकाबला चीन के कियान तियानी से होगा।
  • कियान ने दूसरे राउंड ऑफ 16 मैच में साथी चीनी पैडलर वांग यिदी को 3-0 के स्कोर से हराया था।

5. इमर्जिंग एशिया कप 2024 से बाहर हुआ भारत : इंडिया-ए क्रिकेट टीम इमर्जिंग एशिया कप 2024 से बाहर हो गई है। 25 अक्टूबर को मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में अफगानिस्तान-ए ने भारत को सेमीफाइनल में 20 रन से हरा दिया।

अब 27 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान-ए का सामना श्रीलंक-ए से होगा। दरअसल दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए ने पाकिस्तान-ए को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अब 27 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान-ए का सामना श्रीलंक-ए से होगा। दरअसल दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए ने पाकिस्तान-ए को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

  • अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।
  • जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।
  • टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने लगातार विकेट खोए और एक समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन था।
  • यहां से रमनदीप सिंह ने पारी को संभाला और तेज बैटिंग की, लेकिन उनकी पारी भारत को मैच नहीं जिता सकी।
  • रमनदीप ने 34 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे।
  • वहीं, आयुष बडोनी ने 31 और निशांत सिंधु ने 23 रनों का योगदान दिया।
  • अफगानिस्ता-ए की ओर से अल्लाह गजनफर और अब्दुल रहमान ने दो-दो विकेट चटकाए।
  • इंडिया-ए ने ग्रुप स्टेज में खेले गए अपने सभी तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
  • ACC मेंस इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा सीजन है और इस बार छह टीमों ने हिस्सा लिया।
  • ग्रुप-ए में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग थे।
  • वहीं ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE शामिल थे।
  • पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो खिताब जीते हैं।
  • वहीं, भारत ने 2013 में एक बार जीता है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था।

6. महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास ले लिया : 25 अक्टूबर को भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर इसका ऐलान किया। रानी रामपाल हरियाणा में कुरूक्षेत्र जिले के शाहाबाद की रहने वाली है।

रानी रामपाल ने लगातार दो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी की।

रानी रामपाल ने लगातार दो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी की।

  • 1994 में जन्मी रानी रामपाल बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं और उनके पिता रामपाल तांगा चलाते थे।
  • रानी रामपाल का भारतीय हॉकी टीम में पहली बार 2009 में चयन हुआ था।
  • उस समय उनकी उम्र करीब 15 साल थी, 2009 में जर्मनी में जूनियर विश्व कप खेला था, जिसमें भारत ने कांस्य पदक जीता था।
  • इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रानी ने तीन गोल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
  • साथ ही वो इस प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थीं।
  • रानी रामपाल ने इंटरनेशनल स्तर पर 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले है।
  • रानी की अगुआई में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स और एशिया कप में मेडल जीते।
  • उनकी कप्तानी में ही भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक में चौथे नंबर पर रही।
  • भारत सरकार ने उन्हें 2020 में पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से नवाजा।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

26 अक्टूबर का इतिहास : 1890 में आज ही के दिन स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने वाले गणेशशंकर विद्यार्थी का जन्म हुआ था। गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहबाद के अतरसुईया में हुआ था। 23 साल की उम्र में वे कानपुर चले गए और यहां उन्होंने हिंदी के साप्ताहिक अखबार ‘प्रताप’ की नींव रखी। 9 नवंबर 1913 को तीन साथी शिव नारायण मिश्र, नारायण प्रसाद अरोड़ा और यशोदानंदन के साथ मिलकर उन्होंने प्रताप अखबार शुरू किया। सांप्रदायिक दंगों को शांत कराने के दौरान गणेशशंकर विद्यार्थी ने सिर्फ 40 साल की उम्र में अपनी जान दे दी।

गणेशशंकर विद्यार्थी के निधन पर महात्मा गांधी ने कहा था कि उन्हें ऐसी मृत्यु से ईर्ष्या होती है, काश उन्हें भी वैसी मौत नसीब हो।

गणेशशंकर विद्यार्थी के निधन पर महात्मा गांधी ने कहा था कि उन्हें ऐसी मृत्यु से ईर्ष्या होती है, काश उन्हें भी वैसी मौत नसीब हो।

  • 2005 में साल 2006 को भारत-चीन मैत्री वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया गया था।
  • 2001 में जापान ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की थी।
  • 1999 में उच्चतम न्यायालय ने आजीवन कारावास की अवधि 14 वर्ष तय की थी।
  • 1976 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो गणराज्य को ब्रिटेन से आजादी मिली थी।
  • 1951 में विंस्टन चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे।
  • 1947 में इराक में ब्रिटिश सेना का कब्जा हटा था।
  • 1947 में राजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय करने पर सहमत हुए थे।
  • 1934 में महात्मा गांधी के संरक्षण में अखिल भारतीय ग्रामीण उद्योग संघ की स्थापना की थी।
  • 1905 में नॉर्वे को स्वीडन से स्वतंत्रता मिली थी।

बीते दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

करेंट अफेयर्स 25 अक्टूबर : जर्मन चांसलर शॉल्ज ने पीएम मोदी से मुलाकात की; मुख्य चुनाव आयुक्त ने उज्बेकिस्तान के चुनाव आयोग के साथ MoU साइन किए

जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। मजहर आसिफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वाइस चांसलर बने। वहीं, अर्जुन इरिगैसी एलो रेटिंग लिस्ट में 2800 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय चेस प्लेयर बने। पढ़ें पूरी खबर…

करेंट अफेयर्स 24 अक्टूबर : BRICS में 13 पार्टनर देश जुड़े; पंचायती राज मंत्रालय वेदर फॉरकास्टिंग इनिशिएटिव शुरू करेगा

NIEPVD संस्‍थान ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित 6 संस्थानों के साथ MoU साइन किया। जिम्बाब्वे ने टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, टार्जन अभिनेता रॉन एली का 86 वर्ष की आयु में निधन हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment