13 partner countries were also added to BRICS, Ministry of Panchayati Raj will start ‘Weather Forecasting’ Initiative | करेंट अफेयर्स 24 अक्टूबर: BRICS में 13 पार्टनर देश जुड़े; पंचायती राज मंत्रालय वेदर फॉरकास्टिंग इनिशिएटिव शुरू करेगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • 13 Partner Countries Were Also Added To BRICS, Ministry Of Panchayati Raj Will Start ‘Weather Forecasting’ Initiative

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

NIEPVD संस्‍थान ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित 6 संस्थानों के साथ MoU साइन किया। जिम्बाब्वे ने टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, टार्जन अभिनेता रॉन एली का 86 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. BRICS में 13 पार्टनर देश भी जोड़े गए : 16वें BRICS समिट के दौरान 13 पार्टनर देश BRICS से जुड़े। इसमें अल्जीरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान को मिलाकर 7 मुस्लिम बहुल देश हैं। इससे पहले पिछले साल BRICS में 5 नए देशों की एंट्री हुई है, जिसमें सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ईरान, इजिप्ट और इथियोपिया शामिल है। इनके आने के बाद अब ये BRICS+ के नाम से जाना जाता है।

BRICS समिट 2024 का आयोजन रूस के कजान में हो रहा है।

BRICS समिट 2024 का आयोजन रूस के कजान में हो रहा है।

  • पार्टनर देशों में पाकिस्तान को जगह नहीं मिली है, हालांकि उसने BRICS देशों में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था।
  • इस बार 30 से ज्यादा देशों ने BRICS की मेंबरशिप के लिए आवेदन किया था।
  • BRICS दुनिया की पांच अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह के लिये एक संक्षिप्त शब्द है।
  • 2001 में ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ’नील ने ब्राजील, रूस, भारत और चीन की चार उभरती अर्थव्यवस्थाओं का वर्णन करने के लिये BRIC शब्द गढ़ा था।
  • वर्ष 2006 में BRIC विदेश मंत्रियों की पहली बैठक के दौरान इस समूह को औपचारिक रूप दिया गया था।
  • दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को BRIC में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद इस समूह ने संक्षिप्त नाम BRICS किया गया।

एग्रीमेंट (AGREEMENT)

2. पंचायती राज मंत्रालय मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से वेदर फॉरकास्टिंग इनीशिएटिव शुरू करेगा : पंचायती राज मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से एक नई पहल की शुरूआत करेगा। इस पहल के तहत ग्राम पंचायतों को दैनिक मौसम पूर्वानुमान और घंटे के मौसम पूर्वानुमान की जांच करने की सुविधा प्रदान किया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी बढ़ाना और किसानों की मदद करना है।

इस पहल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी बढ़ाना और किसानों की मदद करना है।

  • इससे सस्टेनेबल एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेस को बढ़ावा देने, रूरल पॉपुलेशन को क्लाइमेट के प्रति अधिक लचीला बनाने में मदद मिलेगी।
  • साथ ही उन्हें पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर ढंग से सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।
  • ये पूर्वानुमान डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-ग्रामस्वराज (e-GramSwara) और मोबाइल एप्लिकेशन मेरी पंचायत (Meri Panchayat) पर प्रोवाइड किए जाएंगे।
  • मंत्रालय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को मौसम पूर्वानुमान उपकरणों के प्रभावी उपयोग के लिए ट्रेन करने के लिए एक वर्कशॉप भी आयोजित करेगा।

3. NIEPVD ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित 6 संस्थानों के साथ MoU साइन किया : 23 अक्टूबर को नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद विजुअल डिसएबिलिटीज (NIEPVD), देहरादून ने दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए समर्पित 6 संस्थानों के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन संस्थानों में गैर-सरकारी संगठन (NGOs) भी शामिल हैं।

NIEPVD दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

NIEPVD दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

  • 6 संस्थानों में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (हल्द्वानी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) हरिद्वार, मैक्स हॉस्पिटल देहरादून, NGO प्रथम (मुंबई), नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) दिल्ली और टॉरचिट प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद) शामिल है।
  • यह पार्टनरशिप आधुनिक तकनीकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मनोवैज्ञानिक सहायता, ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी तक आसान पहुंच के लिए की गई है।
  • इसमें मॉडर्न टीचिंग-लर्निंग का उपयोग और स्पेशल एजुकेशन में कार्यरत टीचर्स के लिए टेक्निकल ट्रेनिंग भी प्रोवाइड की जाएगी।

स्पोर्ट (SPORT)

4. जिम्बाब्वे ने T-20 में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया : जिम्बाब्वे ने 23 अक्टूबर को गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन का स्कोर बना दिया। यह T-20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, उसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।

जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रन से जीता।

जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रन से जीता।

  • यह T-20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
  • जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मैच में 33 बॉल पर शतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंद में 133 रन की पारी खेली।
  • यह मैच T-20 वर्ल्ड कप क्‍वाल‍िफायर्स के तहत नैरोबी में खेला गया।
  • जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में 27 छक्के जड़े और नेपाल का ही 26 छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 15 छक्के जड़े।

निधन (OBITUARY)

5. टार्जन अभिनेता रॉन एली का 86 वर्ष की आयु में निधन : 1960 दशक के अमेरिकी टीवी सीरीज ‘टार्जन’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता रॉन एली का निधन हो गया है। 23 अक्टूबर को उनकी बेटी कर्स्टन कैसले एली ने पिता के निधन की जानकारी दी।

रॉन एली ने 86 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।

रॉन एली ने 86 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।

  • उनका निधन 29 सितंबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एलामोस में स्थित घर पर हुआ।
  • रॉन एली 1960 के दशक में NBC के ‘टार्जन’ में अपनी मुख्य भूमिका के लिए मशहूर हुए।
  • यह टीवी सीरीज 1966 से 1968 तक प्रसारित हुई।
  • उन्होंने 1975 में यूनिवर्सल के ‘डॉक सैवेज: द मैन ऑफ ब्रॉन्ज’ में अभिनय किया और लोकप्रिय टीवी शो वंडर वुमेन, द लव बोट, फैंटेसी आइलैंड और सुपरबॉय में कैमियो रोल निभाए।
  • 1980 के दशक में एली ने संगीतमय गेम शो फेस द म्यूजिक को होस्ट किया।
  • साथ ही, 1980 और 1981 में मिस अमेरिका पेजेंट के होस्ट के रूप में बर्ट पार्क्स का स्थान लिया।
  • 90 के दशक में उन्होंने शीना, रेनेगेड और एलए लॉ जैसे शो में काम करना जारी रखा।
  • 2001 में अभिनय से संन्यास लेने के बाद, एली ने एक लेखक के रूप में अपना करियर बनाया और दो उपन्यास प्रकाशित किए।
  • हालांकि, उन्होंने 2014 की फिल्म एक्सपेक्टिंग अमिश में अभिनय में वापसी की, जिसमें उन्होंने एक अमिश नेता की भूमिका निभाई।

मिसलीनियस (MISCELLANEOUS)

6. ICF ने वंदे-भारत के स्लीपर कोच का प्रोडक्शन वर्जन दिखाया : इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 23 अक्टूबर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का प्रोडक्शन वर्जन पेश किया है। स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही लॉन्च की जाएंगी। ये 800 किमी से 1200 किमी की दूरी तय करेगी। ICF के अनुसार, इस ट्रेन की परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है।

चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का प्रोटोटाइप मॉडल।

चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का प्रोटोटाइप मॉडल।

  • ये ट्रेन 15 जनवरी तक तैयार हो जाएगी।
  • यहां से ये कोच लखनऊ RDSO आउटस्टेशन ट्रायल के लिए जाएंगे, जहां से इसके चलने के लिए प्रमाण-पत्र मिलेगा।
  • इसमें 16 कोचों में 823 बर्थ होंगे।
  • ट्रेन में सभी प्रकार के AC वेरिएंट, फर्स्ट क्लास एसी, टू-टियर एसी, थ्री-टियर एसी का कॉम्बिनेशन होगा।
  • 16 कोचों में से एक फर्स्ट क्लास एसी कोच होगा जिसमें 24 बर्थ होंगी।
  • इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में स्थित है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

24 अक्टूबर का इतिहास : 1945 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र (UN) की स्थापनी हुई थी। इसका उद्देश्य विश्वभर में शांति और सुरक्षा, देशों के बीच तनाव को दूर करके दोस्ती कायम करने और लोगों को मानवाधिकार प्रदान करना है। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद इसके गठन के लिए 25 अप्रैल 1945 को सैन फ्रांसिस्को में 50 देशों की सरकारों के प्रतिनिधि मिले और यहीं पर संयुक्त राष्ट्र चार्टर बनाने की शुरुआत हुई। 25 जून 1945 को इस मसौदे को अपनाया गया और इसे 24 अक्टूबर 1945 को पूर्ण रूप से अपना लिया गया।

हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस या United Nations Day के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस या United Nations Day के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

  • 2011 में चीन के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगा लिया था।
  • 2009 में वेनेजुएला की स्टेफेनिया फर्नांडिस मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं।
  • 2006 में अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने प्लूटो (यम) का ग्रह का दर्जा खत्म किया था।
  • 1995 में उत्तरी अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज 95 की आम जनता के लिए शुरुआत की थी।
  • 1991 में यूक्रेन सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना था।
  • 1974 में फखरुद्दीन अली अहमद भारत के पांचवें राष्ट्रपति बने थे।
  • 1969 में वीवी गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति बने थे।
  • 1914 में आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध में जर्मन सेना ने नैमूर पर कब्जा किया था।
  • 1814 में 24 अगस्त के दिन ही ब्रिटिश कर्मियों ने व्‍हाइट हाउस को आग के हवाले कर दिया था।
  • 1690 में जॉब चारनॉक को कलकत्ता (अब कोलकाता) में आकर बसे थे।
  • 1600 में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’ सूरत के तट पर पहुंचा था।

बीते दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

करेंट अफेयर्स 23 अक्टूबर : 5 साल बाद मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय मुलाकात हुई; 55वां IFFI गोवा में आयोजित होगा

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पजशकियान से मुलाकात की। वहीं, साइक्लोन दाना 24-25 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराएगा। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 22 अक्टूबर : राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किए; ग्‍लासगो कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स से कुश्‍ती, बैडमिंटन समेत 9 गेम्‍स बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से हॉकी, कुश्ती और बैडमिंटन समेत 9 खेल बाहर। भारतीय वायुसेना और सिंगापुर वायुसेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लिया। वहीं, डॉ. मनसुख मंडाविया ने असंगठित श्रमिकों के लिए ‘ई-श्रम – वन स्टॉप सॉल्यूशन’ लॉन्च किया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment