316 vacancies for apprentices in Western Coalfields, UPPSC has released 109 vacancies for Assistant Registrar | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: वेस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स में अप्रेंटिस की 316 वैकेंसी; UGC NET रिजल्‍ट जारी हुए, JEE Main का पैटर्न बदला


  • Hindi News
  • Career
  • 316 Vacancies For Apprentices In Western Coalfields, UPPSC Has Released 109 Vacancies For Assistant Registrar

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात वेस्टर्न कोलफील्ड्स और UPPSC में निकली वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे की और टॉप स्टोरी में जानकारी JEE मेन्स एग्जाम के पैटर्न में हुए बदलाव की।

करेंट अफेयर्स

1. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस जाएंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्टूबर को कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस का दौरा करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर वे इस समिट में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने 18 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी।

यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वारा कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।

यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वारा कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।

2. दुनियाभर में दिखाई दिया सुपरमून दुनियाभर में 17 अक्टूबर को सुपरमून दिखाई दिया। इस दौरान चंद्रमा का आकार सामान्य से 14% बड़ा दिखाई दिया। चांद 30% ज्यादा चमकीला भी नजर आया। ये इस साल का तीसरा सुपरमून था।

सुपरमून तब होता है, जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है।

सुपरमून तब होता है, जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. वेस्टर्न कोलफील्ड्स में अप्रेंटिस के 316 पदों पर निकली भर्ती वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2. UPPSC ने 109 पदों पर निकाली भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (UPPSC) उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सुधार, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर तय की गई है।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. UP TE एग्जाम पोस्टपोन हुआ UP PCS परीक्षा के बाद अब राज्‍य में एक और एग्‍जाम स्‍थगित हो गया है। UPPSC ने टेक्निकल एजुकेशन टीचिंग सर्विस एग्‍जाम यानी UP TE एग्‍जाम पोस्‍टपोन कर दिया है। परीक्षा 20 अक्‍टूबर को होने वाली थी, जिसके एडमिट कार्ड 10 अक्‍टूबर को जारी हो गए थे। फिलहाल नई एग्‍जाम डेट जारी नहीं की गई है।

नोटिस uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया।

नोटिस uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया।

2. UGC NET जून 2024 रिजल्ट जारी UGC NET जून 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच करवाई थी। कैंडिडेट्स अपना स्‍कोरकार्ड UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

3. 2025 से JEE मेन्स एग्जाम पैटर्न में बदलाव नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स 2025 के पैटर्न में बदलाव किया है। पेपर के सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन खत्म कर दिए हैं। अब सिर्फ पांच सवाल मिलेंगे, सभी को हल करना अनिवार्य होगा। पहले 10 सवाल मिलते थे, जिसमें से पांच क्वेश्चन हल करने होते थे। NTA ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को एक ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment