Amazon has released vacancy for the post of process assistant, annual salary up to 19 lakhs, 10th pass can apply | प्राइवेट नौकरी: Amazon ने निकाली प्रोसेस असिस्टेंट की पोस्ट पर वैकेंसी; 10वीं पास करें अप्लाई, 1 साल एक्‍सपीरियंस जरूरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Amazon Has Released Vacancy For The Post Of Process Assistant, Annual Salary Up To 19 Lakhs, 10th Pass Can Apply

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

Amazon ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के लिए प्रोसेस असिस्टेंट की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट के लिए 10वीं पास कैंडिडेटस अप्लाई कर सकते हैं। पहले इस पोस्ट पर 27 अगस्त को वैकेंसी निकाली गई थी, जिसे 24 सितंबर को एक बार फिर से अपडेट किया गया है।

डिपार्टमेंट : मैनेजमेंट

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • प्रोसेस नॉलेज और गाइडेंस के सेंटर ऑपरेशन्स को मैनेज करना।
  • कर्मचारियों की स्‍ट्रेंथ डिसाइड करना और उनका मैनेजमेंट करना।
  • काम में कमियों की पहचान करने और उन पर काम करने का स्किल रखना।
  • स्‍टैंडर्ड्स और प्रोसेस को फॉलो करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 1 साल से ज्यादा का माइक्रोसॉफ्ट प्रोजेक्ट और एप्लिकेशन एक्सपीरियंस हो।
  • 10th पास हो।
  • फ्लेक्सिबल शिफ्ट में काम कर सकता हो।
  • कम्युनिकेशन एण्ड प्रेजेंटेशन स्किल हो।

प्रोफेशनल एक्सपीरियंस : 1 साल से ज्यादा का Amazon FC ऑपरेशन्स का अनुभव हो।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक एरिया प्रोसेस असिस्टेंट की एवरेज एनुअल सैलरी 3 से 5 लाख तक हो सकती है। 19 लाख तक इसकी रेन्ज हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में

Amazon एक मल्टीनेशनल कंपनी है। ये 1994 में बनाई गई थी। ये ई-कॉमर्स, क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुड़ी कंपनी है। 2018 में ये दुनिया की पहली टॉप यानी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कंपनी थी। Amazon की भारत में 5 जून, 2013 को एंट्री की थी। शुरुआत में, Amazon ने भारत में सिर्फ किताबें बेचीं, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाया। आज, Amazon पर स्मार्टफ़ोन, ग्रॉसरी, ऑटो पार्ट्स जैसी कई चीज़ें खरीदी जा सकती हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment