8 रुपये पर चला था 1735 पर पहुंच गया, 4 साल में दिया 22000 फीसदी रिटर्न, एक्‍सपर्ट का दावा-अभी रुकेगा नहीं

[ad_1]

हाइलाइट्स

इतनी तेज भागने के बाद भी इस कंपनी की ग्रोथ स्‍ट्रांग बनी हुई है.गुरुवार को 5 फीसदी चढ़कर 1773.35 के भाव पहुंच गए.शुक्रवार को कीमत 1.8 फीसदी गिरकर 1,735 रुपये पर आ गई.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में कुछ स्‍टॉक ऐसे होते हैं जो बेहद कम समय में अपने निवेशकों को छप्‍परफाड़ रिटर्न देते हैं. ऐसा ही एक स्‍टॉक है एनर्जी सेक्‍टर का जिसने महज 4 साल में 22 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर 4 साल पहले 8 रुपये के भाव पर थे, जो अब 1,700 से भी ऊपर चल रहे हैं. इतनी तेज भागने के बाद भी इस कंपनी की ग्रोथ स्‍ट्रांग बनी हुई है और एक्‍सपर्ट का मानना है कि आगे भी ये स्‍टॉक ताबड़तोड़ रिटर्न देते रहेंगे.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) की. इस कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को अपर सर्किट लगाया और 5 फीसदी चढ़कर 1773.35 के भाव पहुंच गए. हालांकि, शुक्रवार को इसकी कीमत 1.8 फीसदी गिरकर 1,735 रुपये पर आ गई. फिर इस स्‍टॉक ने 4 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. अगर किसी ने इस कंपनी में चार साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी कीमत 2.20 करोड़ रुपये हो जाती.

ये भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों में घूमने का है प्लान? ट्रेन में ऐसे बुक करें कन्फर्म सीट, इस ऑप्‍शन से मिलेंगे जबर्दस्‍त फायदे

सालभर में जमीन-आसमान सब देख लिए
कंपनी के शेयरों का 52 फीसदी का हाई लेवल 1895.95 रुपये तो सबसे लोअर लेवल 309 रुपये का रहा है. इससे जाहिर होता है कि सालभर में इसके स्‍टॉक में कितना वैरिएशन आया है. अगर किसी निवेशक ने निचले स्‍तर पर जाने के बाद पैसे लगाए होंगे तो उसे हाई लेवल तक पहुंचने पर हर शेयर से करीब 1,600 रुपये का फायदा हुआ है.

सालभर में दिया जबरदस्‍त रिटर्न
केपीआई ग्रीन एनर्जी ने बीते एक साल में भी जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी ने 457 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 18 अप्रैल, 2023 को 318.77 रुपये के भाव पर थे, जो 18 अप्रैल, 2024 को चढ़कर 1773.35 पर पहुंच गए थे. 6 महीने में भी कंपनी के स्‍टॉक में 207 फीसदी का उछाल दिखा. साल 2024 की बात की जाए तो कंपनी के स्‍टॉक में 86 फीसदी का उछाल आ चुका है.

कैसे होंगे अगले 4 साल
मार्केट एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 4 साल में कंपनी के स्‍टॉक की कीमत 3 गुना से भी ज्‍यादा बढ़ सकती है. एक अनुमान के मुताबिक, साल 2028 तक इस कंपनी का स्‍टॉक 5,523.34 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है. इसे मौजूदा कीमत से देखें तो हर स्‍टॉक पर 3,750 रुपये का फायदा होगा.

Tags: Green Revolution, Multibagger stock, Share market, Stock market

[ad_2]

Source link

Leave a Comment