टाटा ग्रुप का यह छुपा रुस्तम शेयर पहुंचा लाइफ-टाइम हाई पर, पहले इग्नोर कर रहे थे लोग, अब पछता रहे

[ad_1]

हाइलाइट्स

निवेशकों को 125 फीसदी रिटर्न एक साल में दे चुका है टाटा पावर शेयर. ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के एनालिस्‍ट्स को को और तेजी की है उम्‍मीद. ब्रोकरेज ने हर गिरावट पर टाटा पावर शेयर में पैसे लगाने की दी है सलाह.

नई दिल्‍ली. टाटा ग्रुप की कंपनी, टाटा पावर के शेयर (Tata Power Share) में आज यानी मंगलवार 30 अप्रैल को लगतार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बरकरार है. टाटा पावर के शेयर आज इंट्राडे में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई, 455.30 रुपये के स्‍तर पर जा पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 123 फीसदी की तेजी के साथ 453.50 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. बाजार जानकारों का कहना है कि इस बार गर्मी के सीजन में बिजली की मांग में भारी इजाफा होने की संभावनाओं के चलते टाटा पावर के शेयर पर निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं.

एनालिस्‍ट्स का मानना है कि टाटा पावर के शेयर में आई यह तेजी अभी थमने वाली नहीं है. इस स्‍टॉक ने 443 रुपये के स्‍तर पर ब्रेकआउट दिया है और यह स्‍टॉक निकट भविष्‍य में 460-470 रुपये के स्‍तर को छू सकता है. टाटा पावर शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 125 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2024 में अब तक यह शेयर 37 फीसदी बढ़ चुका है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 11 फीसदी की तेजी आई है.

ये भी पढ़ें- इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक से अब ब्रोकरेज को नहीं कमाई की आस, चौथी तिमाही के नतीजे देख घटा दिया टार्गेट प्राइस

इसलिए बढ रही है कीमत 
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोफिटमार्ट सिक्‍योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर का कहना है, “”टाटा पावर के शेयर इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने के कारण बाजार को अगले दो से तीन तिमाहियों में कंपनी से मजबूत तिमाही नतीजों की उम्मीद है.”
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी में सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च), गणेश डोंगरे का कहना है कि टाटा पावर का शेयर लगातार चढ़ रहा है और अब इसने 443 के लेवल पर फ्रेश ब्रेकआउट दिया है. चार्ट पैटर्न पर यह स्‍टॉक मजबूत नजर आ रहा है. हर गिरावट को निवेशकों को निवेश के मौके के तौर पर लेना चाहिए.

470 तक जा सकता है भाव
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के एक्‍सपर्ट का मानना है कि टाटा पावर शेयर ने 425 रूपये के स्‍तर पर एक मजबूत बेस बना लिया है. चार्ज पैटर्न पर स्‍टॉक आकर्ष नजर आ रहा है. उन्‍होंने निवेशकों को मौजूदा स्‍तरों पर इस शेयर में खरीदारी की राय दी है. ब्रोररेज का मानना है कि टाटा पावर शेयर 460-470 रुपये का स्‍तर छू सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips

[ad_2]

Source link

Leave a Comment