Indian Air Force announced recruitment for the post of Agniveer; UPSC coaching institute in Delhi fined Rs 3 lakh | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु की भर्ती निकली; दिल्ली में UPSC कोचिंग इंस्टीट्यूट पर 3 लाख जुर्माना लगा


  • Hindi News
  • Career
  • Indian Air Force Announced Recruitment For The Post Of Agniveer; UPSC Coaching Institute In Delhi Fined Rs 3 Lakh

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के पदों पर निकली भर्ती और सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास के लिए कुक के 80 पदों पर वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में भारतीय सेना के पूर्व चीफ जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन और इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल राकेश पाल के बारे में जानेंगे। टॉप स्‍टोरी में NEET UG काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग प्रोसेस और दिल्ली में UPSC कोचिंग पर 3 लाख रुपए के जुर्माने की जानकारी।

करेंट अफेयर्स
1. आर्मी के पूर्व चीफ जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का निधन

19 अगस्त को भारतीय सेना के पूर्व चीफ जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई में 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 30 सितंबर 2000 को उन्होंने 20वें सेना अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था।

सुंदरराजन पद्मनाभन 31 दिसंबर 2002 को रिटायर हुए थे।

सुंदरराजन पद्मनाभन 31 दिसंबर 2002 को रिटायर हुए थे।

2. कोस्टगार्ड DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन
18 अगस्त को इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के डायरेक्टर जनरल (DG) राकेश पाल का निधन हो गया। पाल चेन्नई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कोस्ट गार्ड के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।उन्होंने 19 जुलाई 2023 को ICG के 25वें डायरेक्टर जनरल का पद संभाला था।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. एयरफोर्स में अग्निवीर के पद पर भर्ती निकली
एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों ( AGNIVEERVAYU NON-COMBATANT INTAKE 01/2025) की भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड से किया जा सकता है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अविवाहित होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

शारीरिक योग्यता :

  • हाइट : कम से कम 152 सेमी
  • चेस्ट : कम से कम 5 सेमी फैलना चाहिए।
  • वजन : हाइट और उम्र के अनुपात में।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट :

  • दौड़ : 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर
  • पुश-अप्स : 1 मिनट में 10 पुश-अप्स
  • सिट-अप्स : 1 मिनट में 10 सिट-अप्स
  • उठक-बैठक : 1 मिनट में 20 उठक-बैठक

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • स्ट्रीम स्टेबिलिटी टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

2. सुप्रीम कोर्ट में कुक के 80 पदों पर भर्ती निकली
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in. पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

योग्यता :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग में न्यूनतम एक साल का डिप्लोमा जरूरी है।
  • पहले सेवाएं दे चुके सैनिक जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पाककला/पाककला में एक वर्षीय डिप्लोमा नहीं है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी पाककला/खानपान क्षेत्र में ट्रेड/योग्यता प्रमाणपत्र हो।
  • उम्मीदवारों के पास किसी प्रतिष्ठित होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी विभाग या उपक्रम में खाना पकाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल एग्जाम

एग्जाम पैटर्न :

  • सुप्रीम कोर्ट अटेंडेंट की लिखित परीक्षा 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की होगी।
  • इसमें सामान्य ज्ञान और पाक कला से MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। जिसमें किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 अगस्त
NEET UG काउंसलिंग में ऑल इंडिया कोटा के लिए रजिस्ट्रेशन की कल 20 अगस्त लास्ट डेट है। कैंडिडेट्स मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन के बाद चॉइस फिलिंग और फिर प्रेफरेंस लॉक कर सकते हैं। 21 से 22 अगस्त तक सीट अलॉटमेंट होगा और 23 को सीटों की फाइनल लिस्ट आएगी।

2. दिल्ली में UPSC कोचिंग इंस्टीट्यूट पर लगा 3 लाख रुपए का जुर्माना
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने दिल्ली की श्रीराम IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। CCPA के मुताबिक कोचिंग ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 का उल्लंघन किया है। दरअसल, कोचिंग के एड्स में UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम में 2022 में 200 से ज्यादा सिलेक्शन का दावा किया है जबकि जांच में स्टूडेंट्स का ये नंबर गलत पाया गया।

CCPA की चीफ कमिश्नर निधि खरे ने कहा कि कोचिंग इंस्टीट्यूट ने गुमराह करने वाले एडवर्टाइजमेंट जारी किए हैं।

CCPA की चीफ कमिश्नर निधि खरे ने कहा कि कोचिंग इंस्टीट्यूट ने गुमराह करने वाले एडवर्टाइजमेंट जारी किए हैं।

3. UPPSC ने सिविल जज मेन्स एग्जाम 2022 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने UP ज्यूडिशियल सर्विस सिविल जज मेन्स एग्जाम 2022 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। रिवाइज्ड रिजल्ट में 5 और कैंडिडेट्स पास हुए हैं जिन्हें आयोग ने पिछले रिजल्ट में फेल डिक्लेयर कर दिया था। इन 5 कैंडिडेट्स के लिए अलग से इंटरव्यू कंडक्ट किए जाएंगे। दरअसल, एग्जाम दिए कैंडिडेट ने रिजल्ट के बाद RTI के जरिए अपनी आंसर शीट देखी थी। आंसर शीट में फटे हुए पेज और दूसरे की हैंडराइटिंग मिलने के बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

इसके बाद 50 कैंडिडेट्स की आंसर शीट में गड़बड़ी होने की बात सामने आई। आयोग ने कोर्ट के आदेश के बाद सभी कैंडिडेट्स की शीट का रिइवैल्यूएशन किया और रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment