इस IPO में पैसा लगाने की मची होड़, पहले दिन ही पूरा भरा, हर शेयर पर दिख रहा 150 रुपये मुनाफा


हाइलाइट्स

औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ 22 मई 2024 को खुला था. निवेशकों इस आईपीओ में 27 मई तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी.

नई दिल्‍ली. को-वर्किंग स्पेस सॉल्यूशन उपलब्‍ध करने वाली कंपनी, औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) कल यानी 22 मई को खुला. इस इश्‍यू को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिल रहा है. पहले ही दिन आईपीओ 2.07 गुना भर गया. रिटेल इनवेस्‍टर इस आईपीओ में जमकर पैसा लगा रहे हैं. पहले दिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्‍सा 6.26 गुना भर गया. इसी तरह संस्थागत खरीदारों (QIB) 0.30 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 2.79 गुना, पहले दिन भरा. निवेशक इस आईपीओ के शेयरों के लिए 27 मई तक बोली लगा सकते हैं. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ के शेयर 39 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

औफिस स्‍पेश सॉल्‍यूशंस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रखा गया है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया गया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 599 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ के तहत 128 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा, 470.93 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

ये भी पढ़ें- OYO का IPO : पैसा हाथ में लेकर इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने दूसरी बार दिया गच्चा

हर शेयर पर मिल सकता है 150 रुपये लिस्टिंग गेन
निवेशकों की ओर से ताबड़तोड़ बोली लगाए जाने के साथ ही औफिस स्‍पेस सॉल्‍यूशंस आईपीओ के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्‍त समर्थन मिल रहा है. आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्राइस लगातार बढ़ रहा है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओ वॉच के अनुसार, आज यानी गुरुवार को औफिस स्‍पेस आईपीओ के शेयर 150 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी निवेशकों को 39 फीसदी लिस्टिंग गेन मिल सकता है. आज से पांच दिन पहले यानी 19 मई को जीएमपी 75 रुपये था.

आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को इस बात को ध्‍यान में रखना चाहिए कि किसी आईपीओ के शेयरों की जीएमपी के अनुसार ही उसकी शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो, यह जरूरी नहीं है. जीएमपी बदलती रहती है और यह भी हो सकता है कि जिस इश्‍यू के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों, वह बाजार में डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हो जाए.

364-383 रुपये है प्राइस बैंड
कंपनी ने इश्यू के लिए 364-383 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक कम से कम 39 इक्विटी शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,937 रुपये का निवेश करना होगा.

Tags: Business news, Money Making Tips, Stock market, Stock market today



Source link

Leave a Comment