इन 4 शेयरों ने 2023 में डबल कर दिया था निवेश, 2024 में भी 100% से ज्यादा रिटर्न, ब्रोकरेज अब भी बुलिश


नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की 4 बड़ी कंपनियों ने इस साल 5 महीने में निवेशकों का निवेश डबल से अधिक कर दिया है. कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इफकी ने इस साल अब तक 100 से 200 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. सबसे ज्यादा रिटर्न (191 परसेंट) कोचिन शिपयार्ड से मिला है. इसने निवेश को लगभग तीगुना बढ़ा दिया है.

इसके बाद हुडको ने 109 परसेंट, आरवीएनएल ने 108 परसेंट और इफकी ने 102 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. गौरतलब है कि पिछले साल भी इन सभी स्टॉक्स का रिटर्न 100 फीसदी से ऊपर का था. तब कोचिन शिपयार्ड ने 153 परसेंट, हुडको ने 141 परसेंट, आरवीएनएल ने 166 परसेंट और इफकी ने 111 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया था.

ये भी पढ़ें- RBI ने महज 4 महीनों में खरीद लिया 24 टन गोल्ड… मगर क्यों? किस ओर इशारा करता है ये स्टेप

कैसा है इनका बिजनेस
कोचिन शिपयार्ड का वित्त वर्ष 24 में मुनाफा 157 फीसदी बढ़कर 783 करोड़ रुपये हो गया था. इसका रेवेन्यू भी 62 फीसदी बढ़ा था. कोचिन शिपयार्ड का मुनाफा चौथी तिमाही में 7 गुना बढ़कर लगभग 259 करोड़ रुपये हो गया. इसका रेवेन्यू इस अवधि में 1286 करोड़ रुपये रहा. हुडको का सालान नेट प्रॉफिट 9.5 फीसदी बढ़कर 700 करोड़ रुपये हो गया. इफकी 5 साल बाद वित्त वर्ष 24 में प्रॉफिटेबल बन गई. इस वित्त वर्ष कंपनी को 128 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ.

ब्रोकरेज हैं बुलिश
कंपनियों की मजबूत वित्तीय स्थिति और बिजनेस के बेहतर भविष्य को देखते हुए कई ब्रोकरेज इन शेयरों को लेकर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने कंपनी के लिए बाय रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. इसके 297 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. इसके अलावा अन्य शेयरों को भी अलग-अलग ब्रोकरेज से टारगेट प्राइस मिले हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)



Source link

Leave a Comment