Current Affairs PM Modi inaugurates 32nd ICAE, VPS Kaushik becomes Adjutant General of Indian Army | करेंट अफेयर्स 03 अगस्त: पीएम मोदी ने 32वें ICAE का उद्धाटन किया, वीपीएस कौशिक भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल बने


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs PM Modi Inaugurates 32nd ICAE, VPS Kaushik Becomes Adjutant General Of Indian Army

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गए। केंद्र सरकार ने BSF चीफ और डिप्टी चीफ को पद से हटाया। वहीं, SBI का Q1FY25 में मुनाफा ₹17,035 करोड़ रहा।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)

1. पीएम मोदी ने 32वें ICAE का उद्धाटन किया: 3 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE) के 32वें एडिशन का उद्धाटन किया। यह आयोजन नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) में हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को उनकी जमीन के लिए डिजिटल आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को उनकी जमीन के लिए डिजिटल आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाएगा।

  • इस साल के कॉन्फ्रेंस का विषय ‘ट्रांसफॉर्मेशन टुवर्ड्स सस्टेनेबल एग्री-फूड सिस्टम्स’ है।
  • इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य क्लाइमेट चेंज, नेचुरल रिसोर्स का डिग्रेडेशन, प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी और ग्लोबल कॉनफ्लिक्ट जैसी समस्याओं से निपटना है।
  • ICAE 2024 में युवा रिसर्चर्स और लीडिंग प्रोफेशनल्स को उनके काम और नेटवर्क दिखाने का मौका मिलेगा।
  • रिसर्च इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज के बीच पार्टनरशिप मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा।
  • इस कॉन्फ्रेंस में लगभग 75 देशों के लगभग 1,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • यह कॉन्फ्रेंस दुनियाभर में खेती और उससे जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान खोजने के लिए हर तीन साल में आयोजित की जाती है।
  • भारत में इसका आयोजन 65 साल के बाद 2 से 7 अगस्त के बीच किया जा रहा है।

बिजनेस (BUSINESS)

2. SBI का Q1FY25 में मुनाफा ₹17,035 करोड़ रहा: 3 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। SBI का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 1% बढ़कर ₹17,035.16 करोड़ रहा।

  • Q1FY24 में ये ₹16,884 करोड़ रहा था।
  • तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 17.69% गिरा है।
  • पिछली तिमाही (Q4FY24) में बैंक का मुनाफा 20,698 करोड़ रुपए रहा था।
  • जून तिमाही में बैंक की टोटल इनकम यानी आय सालाना आधार पर 13.55% बढ़कर 1,22,687 करोड़ रुपए रही।
  • यह पिछले साल की समान तिमाही में 1,08,038 करोड़ रुपए रही थी।
  • जून तिमाही में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 5.71% बढ़कर 41,125 करोड़ रुपए रही।
  • कंपनियों के रिजल्ट स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड पार्ट्स में आते हैं।
  • स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है।
  • कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

3. वीपीएस कौशिक एडजुटेंट जनरल बने: 2 अगस्त को वीरेश प्रताप सिंह कौशिक ने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे त्रिशक्ति कोर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में कार्यरत थे।

वीपीएस कौशिक 2020 में असम राइफल्स (उत्तर) के इंस्पेक्टर जनरल (IG) बने थे।

वीपीएस कौशिक 2020 में असम राइफल्स (उत्तर) के इंस्पेक्टर जनरल (IG) बने थे।

  • वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं।
  • कौशिक को जून 1988 में 3 कुमाउं (राइफल्स) में कमीशन मिला था।
  • एडजुटेंट जनरल, यूनिट प्रशासन में कमांडिंग अधिकारी की मदद और आर्मी में ह्यूमन रिसोर्सेस का मैनेजमेंट करता है।
  • यह सेना या वायु सेना का वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है जो सेना प्रमुख को रिपोर्ट करता है।
  • वे सैन्य पुलिस कोर का कर्नल और जज एडवोकेट जनरल भी होता है।

नेशनल (NATIONAL)

4. केंद्र सरकार ने BSF चीफ और डिप्टी चीफ को पद से हटाया: 2 अगस्त को केंद्र सरकार ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल (DG) नितिन अग्रवाल और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर खुरानिया को पद से हटा दिया।

  • दोनों अधिकारियों को अपने-अपने होम कैडर (नितिन अग्रवाल को केरल और खुरानिया को ओडिशा) रिपोर्ट करने के लिए कहा गया।
  • SSB के DG दलजीत सिंह चौधरी को BSF के DG का अतिरिक्त प्रभार दिया।
  • नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के IPS ऑफिसर हैं।
  • वे BSF के पहले DG हैं, जिन्हें अपना कार्यकाल बीच में ही छोड़ना पड़ा।
  • अग्रवाल ने जून 2023 में पदभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 2026 में पूरा होना था।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

5. शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गए: 2 अगस्त को भारत ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए अपना प्राइम एस्ट्रोनॉट का सिलेक्शन किया। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने इस मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला को मुख्य अंतरिक्ष यात्री बनाए जाने की घोषणा की।

शुभांशु का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था।

शुभांशु का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था।

  • कैप्टन प्रशांत नायर को इस मिशन के लिए बैकअप के तौर पर चुना गया।
  • मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) ने एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका स्थित एक्सिओम स्पेस के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता (SFA) किया है।
  • ग्रुप कैप्टन शुभांशु और ग्रुप कैप्टन प्रशांत दोनों को अगस्त के पहले हफ्ते से अमेरिका में मिशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • स्पेस मिशन के दौरान चयनित गगनयात्री साइंटिफिक रिसर्च और तकनीकों का परीक्षण करेंगे और स्पेस में आउटरीच एक्टिविटी में भी शामिल होंगे।
  • 38 वर्षीय शुभांशु फाइटर पायलट और कॉम्बैट लीडर हैं।
  • शुभांशु के पास 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है।
  • उन्होंने अब तक सुखोई-30MKI, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे विमानों को उड़ाया है।
  • शुभांशु, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र भी हैं।
  • उन्हें 17 जून 2006 के भारतीय वायुसेना की लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशंड किया गया था।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

03 अगस्त का इतिहास: 1977 को आज ही के दिन दुनिया का पहला होम कम्प्यूटर TRS-80 मार्केट में आया था। इसकी कीमत 599 डॉलर थी। इसमें एक लैंग्वेज इंटरप्रेटर, 4KB रैम, 1.77 मेगाहर्ट्ज z-80 प्रोसेसर, 12 इंच का मॉनिटर, कैसेट रिकॉर्डर और एक कैसेट टेप दी जाती थी।

पहले ही महीने में इस कम्प्यूटर के 5 हजार यूनिट्स बिके जो अनुमान से 10 गुना ज्यादा थे।

पहले ही महीने में इस कम्प्यूटर के 5 हजार यूनिट्स बिके जो अनुमान से 10 गुना ज्यादा थे।

  • 2016 में पुष्पकमल दहल नेपाल के 39वें प्रधानमंत्री बने थे।
  • 1985 में बाबा आमटे को जनसेवा के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला था।
  • 1981 में फ्रांस ने प्रशांत महासागर में न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
  • 1979 में अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1968 में फ्रांस ने मुरुओरा द्वीप पर न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
  • 1960 में पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर को फ्रांस से आजादी मिली थी।
  • 1939 में बांग्ला साहित्य के मशहूर कवि उत्पलकुमार बसु का जन्म हुआ था।
  • 1916 में भारतीय गीतकार और शायर शकील बदायूंनी का जन्म हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment