[ad_1]
7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे IBPS में 6128 पदों पर निकली भर्ती और SSC में स्टेनोग्राफर की 2006 वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक के बारे में जानेंगे। टॉप स्टोरी में बात SAT एग्जाम रजिस्ट्रेशन और मेडिकल कॉलेजों के लिए NMC की नई गाइडलाइन की।
करेंट अफेयर्स
1. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हुई
27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हुई। इसकी थीम विकसित भारत 2047 है। इस दौरान भारत को विकसित बनाने के लिए राज्यों की भूमिका पर भी चर्चा हुई। नीति आयोग का कहना है कि देश 5 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल कर लेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं।
2. भारत, श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज आज से शुरू
27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो गई है। पहला मुकाबला कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया 3-3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी।
ये सूर्य कुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर के हेड कोच के तौर पर पहला मुकाबला होगा।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. IBPS में भर्ती
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लैरिकल कैडर के 6128 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 28 जुलाई तक बढ़ा दी है। CRP Clerks XIV परीक्षा के जरिए इन पदों पर भर्ती होनी है। इससे पहले भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई थी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इन बैंकों में होगी भर्ती :
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- इंडियन बैंक
- कैनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
2. SSC में 2006 पदों पर भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा (SSC Steno Exam 2024) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस एग्जाम में सिलेक्शन होने पर सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के पदों पर भर्ती की जानी है।
27 और 28 अगस्त को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को पहली बार फॉर्म में करेक्शन करने पर 200 रुपए और दूसरी बार करेक्शन करने पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 12वीं पास।
- स्टेनोग्राफर डी के लिए इंग्लिश में 50 मिनट और हिन्दी में 65 मिनट के हिसाब से ट्रांसक्रिप्शन स्पीड जरूरी।
- ग्रुप सी के लिए इंग्लिश में 40 मिनट और हिन्दी में 55 मिनट ट्रांसक्रिप्शन स्पीड जरूरी।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गों (SC/ ST/ OBC/ PWD) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा
- शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल फिटनेस टेस्ट
सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. SAT के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
विदेश के कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले SAT यानी स्कोलास्टिक एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ये टेस्ट 24 अगस्त को होगा। इसके लिए 13 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें रीडिंग एंड राइटिंग और मैथ्स के दो सेक्शन होते हैं। 64 मिनटों में रीडिंग एंड राइटिंग और 70 मिनट में मैथ्स का सेक्शन सॉल्व करना होता है। एग्जाम में टोटल 2 घंटे 14 मिनट में 1600 मार्क्स के सवाल सॉल्व करने होंगे।
2. NMC ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की
NMC यानी नेशनल मेडिकल कमीशन ने सभी मेडिकल कॉलेजों को 31 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट पर फैकल्टी की लिस्ट जारी करने को कहा है।
दरअसल, NMC को कुछ कॉलेजों से फेक फिंगरप्रिंट के जरिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस मार्क करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद NMC ने डिपार्टमेंट वाइज फैकल्टी की पूरी लिस्ट जारी करने और हर महीने की लास्ट डेट तक इसे अपडेट करने को कहा है।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link