[ad_1]
नई दिल्ली. पैसा ऐसी जगह निवेश करो, जहां डूबने का खतरा न हो. म्यूचुअल फंड ऐसी ही एक जगह है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि कोई म्यूचुअल फंड महज 9 महीनों के अंदर ही पैसे को दोगुना भी कर सकता है, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे. परंतु ऐसा हुआ है. एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) ने ये कारनामा कर दिखाया है. इस सेक्टोलर फंड ने निवेशकों को खुश कर दिया है.
ACEMF के आंकड़ों के मुताबिक, इस स्कीम ने पिछले तीन महीनों में लगभग 39 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों की बात करें तो यह 55.16 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. एक साल में इसने 130.44 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इतना रिटर्न तो अच्छे-अच्छे स्टॉक भी नहीं देते.
देखें – शेयर है या नोट छापने की मशीन, एक साल में 900% का रिटर्न
इस फंड की शुरुआत पर यदि किसी ने प्रतिमाह 10,000 रुपये की SIP भी की होती तो अब तक उसका निवेश यह 2.28 लाख रुपये में बदल चुका होगा. क्योंकि यह लगातार 147.90% का XIRR अचीव कर रहा है. XIRR को एक्सटेंडेड इन्टर्नल रेट ऑफ रिटर्न कहा जाता है. यह, लगातार किए गए निवेश पर सालाना रिटर्न कैलकुलेट करने का तरीका है. इस हिसाब ये निवेशक ने लगभग 1.30 लाख रुपये लगाए होते. लगभग 1 लाख रुपये का प्रॉफिट दिख रहा होता.
यह फंड 122.95 फीसदी का सीएजीआर (CAGR) रिटर्न दे रहा है. इस हिसाल से अगर इसकी शुरुआत में ही किसी ने एक लाख रुपये लमसम लगा दिए होते तो वह फंड अबतक 2.45 लाख रुपये में तब्दील हो चुका होता.
किन-किन स्टॉक में लगा है पैसा
इस फंड में एयरोस्पेस एंड डिफेंस, एक्सप्लोसिव, कंस्ट्रक्शन व्हीकल्स, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, सिविल कंस्ट्रक्शन और एयरलाइन इंडस्ट्री से जुड़े हुए स्टॉक हैं. मनीकंट्रोल के डेटा के मुताबिक, इस फंड ने ज्यादा पैसा हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में लगाया है. 16 जुलाई 2024 तक HAL में 21.22 फीसदी पैसा डाला गया है. उसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 19.80 प्रतिशत पैसा लगा हुआ है. बाकी के टॉप स्टॉक इस प्रकार हैं-
स्कीम का नाम – HDFC Defence Fund – Regular Plan – Growth | ||
स्टॉक का नाम | सेक्टर | % में निवेश |
Hindustan Aeronautics Ltd. | Aerospace & defense | 21.22% |
Bharat Electronics Ltd. | Aerospace & defense | 19.80% |
Premier Explosives Ltd. | Explosives | 8.09% |
Astra Microwave Products Ltd. | Aerospace & defense | 6.21% |
Bharat Earth Movers Ltd. | Construction vehicles | 5.95% |
Solar Industries India Ltd. | Explosives | 5.79% |
Cyient DLM Ltd. | Industrial products | 5.57% |
MTAR Technologies Ltd. | Aerospace & defense | 4.46% |
Larsen & Toubro Ltd. | Civil construction | 3.47% |
InterGlobe Aviation Ltd. | Airline | 3.06% |
आंकड़ों का स्रोत – मनीकंट्रोल |
Tags: Investment and return, Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, Systematic Investment Plan
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 17:19 IST
[ad_2]
Source link