इस IPO पर निवेशक लट्टू, पहले दिन 4 गुना भरा, ग्रे मार्केट से भी मिल रहा है ‘शुभ समाचार’

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीओ के जरिए सनस्‍टार लिमिटेड ₹510.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. सनस्‍टार लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति शेयर 90-95 रुपये है.BSE और NSE पर कंपनी के शेयर 26 जुलाई को लिस्ट होने की संभावना है.

नई दिल्‍ली. प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इनग्रेडिएंट्स सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज खुल गया. इश्‍यू को रिटेल इनवेस्‍टर्स और गैर-संस्थागत निवेशकों का जबरदस्‍त साथ मिला. खुलने के दो घंटे के भीतर इन दोनों श्रेणियों के कोटे को पूरी तरह सब्‍सक्राइब कर लिया गया. कुल मिलाकर आज पहले दिन सनस्‍टार लिमिटेड आईपीओ 4.20 गुना भर गया. पहले दिन शाम 5:30 बजे तक 510.15 करोड़ के आईपीओ को 3,75,90,000 शेयरों के मुकाबले 15,77,98,350 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. ग्रे मार्केट में भी सनस्‍टार लिमिटेड आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर 42 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

सनस्‍टार लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति शेयर 90-95 रुपये है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के खुदरा कोटे को 4.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 9.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) श्रेणी को 5 फीसदी बोलियां मिली हैं. निवेशक इस इश्यू के शेयरों के लिए 23 जुलाई तक बिडिंग कर सकते हैं. 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- डरा रहा शेयर बाजार का ये डेटा, निफ्टी के केवल 5 शेयर रहे ग्रीन, बजट से पहले कैसी है ये आहट?

₹510.15 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्‍य
इस इश्यू के जरिए सनस्‍टार लिमिटेड ₹510.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. कंपनी ने ₹397.10 करोड़ के 41,800,000 नए शेयर इश्यू किए हैं, जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹113.05 करोड़ के 11,900,000 शेयर बेच रहे हैं. सैनस्‍टार भारत में प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इनग्रेडिएंट्स सॉल्यूशन के प्रमुख निर्माताओं में से एक है. महाराष्ट्र के धुले और गुजरात के कच्छ में कंपनी की फैक्‍टरियां हैं.

35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित
अहमदाबाद स्थित इस कंपनी ने अपने इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया है.

ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं शेयर
ग्रे मार्केट में सनस्‍टार आईपीओ के शेयरेां की जबरदस्त डिमांड है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच डॉट इन के अनुसार, अनलिस्टेड मार्केट में आज यानी 19 जुलाई को यह इश्यू 40 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. इस तरह अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 135 रुपये के भाव पर होने की संभावना है. लेकिन, आईपीओ निवेशकों को एक बात हमेशा ध्‍यान में रखनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि अगर किसी आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो उनकी लिस्टिंग भी प्रीमियम पर ही हो. इसका उल्‍ट भी हो सकता है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, IPO, Money Making Tips, Stock market

[ad_2]

Source link

Leave a Comment