[ad_1]
- Hindi News
- Career
- CUET UG Exam Will Be Held Again On July 19 | NTA Released Notification
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने उन छात्रों के लिए दोबारा एग्जाम कराने का फैसला किया है, जिन्होंने CUET UG एग्जाम्स को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं। 19 जुलाई को CUET UG 2024 का फिर से एग्जाम होगा। यह एग्जाम कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। सभी प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।
परीक्षा के आयोजन में गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद CUET UG एग्जाम फिर से कराने का निर्णय लिया गया।
कैंडिडेट्स की शिकायतों के चलते रीएग्जाम का डिसीजन
NTA ने एक नोटिस जारी कर कहा है, ‘CUET UG – 2024 एग्जाम के संबंध में 30 जून 2024 तक कैंडिडेट्स से प्राप्त शिकायतों, साथ ही 07 जुलाई और 09 जुलाई 2024 (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच rescuetug@nta.ac.in पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है। इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को CBT मोड में दोबारा एग्जाम कराया जाएगा।’
07 जुलाई से 09 जुलाई, 2024 शाम 5 बजे तक शिकायत करने का मौका था।
7 जुलाई को जारी की थी प्रोविजनल आंसर-की
NTA ने 7 जुलाई, 2024 को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसके साथ ही एक नोटिस भी जारी किया गया था जिसमें कहा गया था, अगर परीक्षा के आयोजन के बारे में किसी भी कैंडिडेट की ओर से उठाई गई कोई शिकायत सही पाई जाती है तो 15 से 19 जुलाई के बीच CUET-UG कैंडिडेट्स के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रोविजनल आंसर-की चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
CUET UG एग्जाम के स्कोर के आधार पर देशभर की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, इसके जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। इस एग्जाम के लिए देश में 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
63 सब्जेक्ट्स के लिए हाइब्रिड मोड में हुआ था एग्जाम
इस बार टोटल 63 सब्जेक्ट्स का हाइब्रिड मोड में एग्जाम लिया जा गया। हाइब्रिड मोड का मतलब है कि स्टूडेंट्स CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पेन-पेपर मोड दोनों ही फॉर्मेट में एग्जाम दिए।
कानपुर में एग्जाम के बाद पेपर सॉल्व कराने का आरोप लगा था
स्टूडेंट्स नारेबाजी करते हुए और पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास करती हुई।
15 मई को देश भर में CUET UG 2024 एग्जाम हुआ। इसी बीच कानुपर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET एग्जाम के दौरान पेपर लीक मामला सामने आया है। कुछ स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि CUET UG 2024 परीक्षा खत्म होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन कई स्टूडेंट्स का पेपर सॉल्व करवा रहा था। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link