Kushagra became the topper in CA Intermediate result | CA इंटरमीडिएट रिजल्‍ट में कुशाग्र बने टॉपर: अकाउंटेंट पिता का सपना था बेटा CA बने; ऑनलाइन क्‍लासेज़ से ही टॉप किया एग्‍जाम

[ad_1]

2 घंटे पहलेलेखक: उत्कर्षा त्यागी

  • कॉपी लिंक

11 जुलाई को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने CA का रिजल्ट जारी किया। इस साल CA इंटरमीडिएट में राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है। कुशाग्र ने 600 में से 538 मार्क्स हासिल किए हैं।

पिता नहीं क्लियर कर पाए, तो बेटे ने सपना पूरा किया
कुशाग्र के पिता कपिल देव रॉय भिवाड़ी की ही एक कंपनी में अकाउंटेंट का काम करते हैं। 12वीं के बाद उन्होंने CA की तैयारी की और एग्जाम भी दिया। लेकिन एग्जाम क्लियर नहीं हो पाया। अब भी उनका सपना है कि एक दिन वो ये एग्जाम क्लियर करें। बेटे कुशाग्र को जब पिता के इस सपने के बारे में पता चला तो उसने इसे पूरा करने की ठानीं। कुशाग्र ने ठान लिया कि 10वीं के बाद कॉमर्स से ही पढ़ाई करनी है ताकी आगे चलकर CA का एग्जाम क्लियर कर पिता का सपना पूरा कर सकें। 12वीं के बाद मई 2024 में CA इंटरमीडिएट का पहला अटेंप्ट दिया। पहले ही अटेंप्ट में कुशाग्र को देशभर पहली रैंक मिली।

मां के देहांत के बाद, पिता ने अकेले संभाली जिम्मेदारी
कुशाग्र अपने परिवार को ही अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं। 2015 में उनकी मां का निधन हो गया। इसके बाद उनके पिता ने अकेले ही उन्हें और उनके बड़े भाई की परवरिश की। पिता ने पूरी ईमानदारी से उनके और उनके बड़े भाई के लिए माता-पिता का रोल निभाया। बड़ा भाई कुशल कुमार रॉय माँ के सपने को पूरा करने के लिए डॉक्टर बन रहा है और कुशाग्र पिता के सपने को पूरा करने के लिए CA बन रहा है।

मॉक टेस्ट्स को गंभीरता से लें
कुशाग्र कहते हैं कि अक्सर कैंडिडेट्स सिलेबस में बहुत बार बैकलॉग बनाने की गलती करते हैं यानी हर दिन जो टारगेट सेट किया है उसे पूरा नहीं करते। इससे अगले दिन बोझ बढ़ जाता है। इसके अलावा मॉक टेस्ट्स को गंभीरता से न लेना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। तय समय पर पढ़ाई करना बहुत जरूरी है और मुश्किल टॉपिक्स को पहले समझकर क्लियर कर लेना चाहिए।

बिग 4 अकाउंटिंग फर्म में काम करना चाहते हैं
कुशाग्र फिलहाल CA फाइनल को सक्सेसफुली क्लियर करना चाहते हैं। इससे उनके लिए किसी अच्छी इंटरनेशनल कंपनी में पद सुरक्षित हो सकेगा। इसके बाद वो आर्टिकलशिप शुरू करना और कंप्यूटर ट्रेनिंग करना चाहते हैं। कुशाग्र का लक्ष्य है कि वो बिग 4 एकाउंटिंग फर्मों में से कहीं किसी दिन काम कर सके।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment