[ad_1]
- Hindi News
- Career
- Current Affairs Modi Inaugurated And Laid The Foundation Stone Of Projects Worth Rs 29,400 Crore, Country’s First Rhododendron Garden Opened In Uttarakhand
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) की प्रशासनिक शक्तियां बढ़ाईं। उत्तराखंड में देश का पहला रोडोडेंड्रॉन उद्यान की स्थापना हुई। वहीं, सैन्य अभ्यास पिच ब्लैक 2024 शुरू हुआ।
आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…
लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)
1. मोदी ने 29,400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया: मुंबई में 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क, रेलवे और पोर्ट सेक्टर की 29,400 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) टावर्स का उद्घाटन किया।
- उन्होंने महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की ठाणे-बोरीवली प्रोजेक्ट और BMC की गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखी, दोनों प्रोजेक्ट ट्विन टनल हैं।
- ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट को 16,600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।
- यह ट्विन ट्यूब टनल संजय गांधी नेशनल पार्क के नीचे से गुजरेगी, जो बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क बनाएगी।
- प्रधानमंत्री ने गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड (GMLR) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
- 6,300 करोड़ रुपए की लागत बनने वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (GMLR) प्रोजेक्ट की ट्विन टनल गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ेगी।
- पीएम मोदी ने मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखी।
नेशनल (NATIONAL)
2. देश का पहला रोडोडेंड्रॉन उद्यान खुला: 13 जुलाई को उत्तराखंड में देश का पहला रोडोडेंड्रॉन उद्यान की स्थापना की गई। मुनस्यारी गांव में स्थित इस उद्यान में फूलों में 35 प्रजातियां हैं, जिनमें से 5 सिर्फ उत्तराखंड में पाई जाती हैं।
उत्तराखंड वन विभाग ने रोडोडेंड्रॉन उद्यान को विकसित किया है।
- रोडोडेंड्रॉन, आर्बोरियम फूल की सबसे पसंदीदा किस्म है।
- यह उत्तराखंड का राज्य वृक्ष, नेपाल का राष्ट्र वृक्ष और नागालैंड का राज्य पुष्प है।
- रोडोडेंड्रोन फूल में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।
3. जम्मू-कश्मीर के LG की शक्तियां बढ़ीं: 12 जुलाई को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) की प्रशासनिक शक्तियां बढ़ा दी हैं। दिल्ली की तरह अब जम्मू-कश्मीर में राज्य सरकार LG की मंजूरी के बिना अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर नहीं कर सकेगी।
- गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत बदले हुए नियमों को नोटिफाई किया है, जिसमें LG को ज्यादा ताकत देने वाली धाराएं जोड़ी गई हैं।
- उपराज्यपाल के पास अब पुलिस, कानून व्यवस्था और ऑल इंडिया सर्विस (AIS) से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे।
- 42A के तहत पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था, अखिल भारतीय सेवा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से जुड़े किसी भी प्रस्ताव को तब तक मंजूर या नामंजूर नहीं किया जा सकता, जब तक मुख्य सचिव के जरिए उसे उपराज्यपाल के सामने नहीं रखा जाए। अभी इनसे जुड़े मामलों में वित्त विभाग की सहमति लेना जरूरी है।
- 42B के तहत किसी प्रकरण में केस चलाने की मंजूरी देने या ना देने और अपील अपील दायर करने के संबंध में कोई भी प्रस्ताव विधि विभाग मुख्य सचिव के जरिए उपराज्यपाल के सामने रखा जाना जरूरी होगा।
- 5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम (2019) संसद में पारित किया गया था।
- इसमें जम्मू और कश्मीर को दो भागों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया, इसमें पहला- जम्मू-कश्मीर और दूसरा- लद्दाख है।
- इस अधिनियम ने अनुच्छेद 370 को भी निरस्त कर दिया, जिसने जम्मू और कश्मीर को विशिष्ट दर्जा दिया था।
इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
4. पिच ब्लैक 2024 शुरू हुआ: 12 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘पिच ब्लैक 2024’ की शुरुआत हुई। भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी ऑस्ट्रेलिया में रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स के बेस डार्विन पहुंची।
भारतीय वायुसेना के दल में पायलट, इंजीनियर, टेक्नीशियन, कंट्रोलर समेत 150 वायु कर्मी शामिल हैं।
- ‘पिच ब्लैक 2024’ 2 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
- यह रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स का बहुराष्ट्रीय और द्विवार्षिक वायु अभ्यास है।
- यह 43 सालों में होने वाला सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है, जिसमें 20 देश शामिल हो रहे।
- इस अभ्यास का उद्देश्य अंरर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।
- विभिन्न वायु सेनाओं के 140 से अधिक विमान और 4400 वायु सेना कर्मी भाग लेंगे।
आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
13 जुलाई का इतिहास: 1974 में आज के दिन ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अजीत वाडेकर की कप्तानी में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। मुकाबला इंग्लैंड की हेडिंग्ले की पिच पर खेला गया। भारतीय टीम ने 265 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने 51.1 ओवर में 266 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया था।
- 2006 में परमाणु बम निर्माण संबंधी ईरान मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हवाले किया गया था।
- 1998 में भारत के लिएंडर पेस ने हॉल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप में अपना पहला ATP खिताब जीता था।
- 1977 में देश की जनता पार्टी सरकार ने भारत रत्न समेत अन्य नागरिक सम्मान देना बंद कर दिया था।
- 1803 में राजा राम मोहन राय और एलेग्जेंडर डफ ने 5 स्टूडेंट्स के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज शुरू किया था।
- 1645 में अलेक्सेई रोमानोव अपने पिता माइकल की जगह सोवियत संघ के शासक बने थे।
[ad_2]