9 महीने की तेजी के बाद टूटा शेयर बाजार, और होगी गिरावट या करें खरीदारी, एक्सपर्ट्स ने बताया कहां लगाएं पैसा


Stock Market Fall: शेयर बाजार में जब भी बड़ी गिरावट होती है तो समझदार निवेशक चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाते हैं. शुक्रवार को हल्की गिरावट के बाद आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी और सेंसेक्स ने अपने अहम लेवल को तोड़ दिया है. सवाल है कि इतनी बड़ी गिरावट के बाद क्या बाजार में पैसा लगाना चाहिए या जो पैसा लगा है उसे निकाल लेना चाहिए. कोरोना काल में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब मार्च 2020 में शेयर बाजार गिरे तो लोगों ने अपने स्टॉक बेच दिए जबकि कुछ निवेशकों ने इस दौरान बाजार में खूब पैसा लगाया.

आज भी स्थिति कुछ ऐसी ही है अमेरिका में मंदी का खतरा और ईरान-इजराइल में जंग के हालात के चलते ग्लोबल बाजार समेत भारतीय शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. एक नजरिये से देखा जाए तो बाजार में गिरावट होने पर हमेशा पैसा लगाना चाहिए. लेकिन, किस स्तरों पर खरीदारी करनी चाहिए ये ज्यादा अहम है. आइये आपको बताते हैं कि इस गिरावट के बाद एक्सपर्ट्स का क्या नजरिया है?

ये भी पढ़ें- मंदी और युद्ध की आहट से गिरा बाजार, नामी-गिरामी शेयर हुए धड़ाम, क्या यह पैसा लगाने का सही टाइम?

इस गिरावट में करें खरीदारी?

नवंबर 2023 में निफ्टी ने ब्रेकआउट देते हुए 20000 के स्तर से लगातार तेजी दिखाई है. अब पूरे 9 महीने के बाद 10वें महीने में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. निवेशकों के मन में सवाल है कि इतनी लंबी तेजी के बाद अब निफ्टी और सेंसेक्स के 3 फीसदी से ज्यादा टूट जाने पर क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. इस पर रिएक्शन देते हुए रुंगटा सिक्योरिटीज के सीएफपी, हर्षवर्धन रुंगटा ने कहा, “मार्केट की इस गिरावट के बीच फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर्स के शेयरों में निवेश करना चाहिए. ये शेयर इस गिरावट में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. वहीं, उन्होंने लार्ज कैप शेयरों में भी निवेश की सलाह दी है. हर्षवर्धन रुंगटा का मानना है कि बाजार में यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, ऐसे में बेहतर रिटर्न के लिए क्वालिटी स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए.

इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज हाउस भी लंबी अवधि के लिए भारतीय शेयर बाजार को लेकर आशावादी बने हुए हैं. हालाँकि, खराब वैश्विक संकेतों के कारण निकट अवधि में बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी. ब्रोकरेज फर्म ने भी क्वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.

इन 3 शेयरों में निवेश की सलाह

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, शिजू कूथुपालक्कल ने अगले तीन से चार सप्ताह के लिए 3 शेयरों में खरीदी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने रामकृष्णा फॉर्गिंस पर 1020 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स पर 720 और हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल पर 630 रुपये का टारगेट दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई ब्रोकरेज फर्म और मार्केट एक्सपर्ट्स के विचार हैं, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि शेयर बाजार में निवेश मार्केट जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से परामर्श जरूर करें.)

Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market today



Source link

Leave a Comment