8 महीने में ही ₹1 लाख के बना दिए ₹6 लाख, रिकॉर्ड हाई पर सरकारी कंपनी का शेयर, FPI भी लगा रहे बड़ा दांव

[ad_1]

हाइलाइट्स

इरेडा शेयर ने आठ महीनों में 507 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में यह शेयर 60 फीसदी उछला है. इस मल्‍टीबैगर शेयर में FPI ने हिस्‍सेदारी बढ़ाई है.

नई दिल्‍ली. इरेडा (Indian Renewable Energy Development Agency Ltd-IREDA) के शेयरों में आज जबरदस्‍त तेजी आई है और यह पीएसयू स्‍टॉक आज 7 फीसदी की तेजी के साथ नए सर्वकालिक स्‍तर 303.85 रुपये पर पहुंच गया. पिछले छह कारोबारी सत्रों में से पांच में तेजी के साथ बंद हुआ है. कंपनी आज चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे भी घोषित कर सकती है. इरेडा शेयर आज से आठ महीने पहले शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ था. लिस्टिंग के बाद से यह मल्‍टीबैगर शेयर 507 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. इरेडा के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों से पता चलता है कि एफपीआई ने इस पीएसयू स्‍टॉक में अपनी हिस्‍सेदारी पिछली तिमाही के मुकाबले दोगुनी कर ली है. जून तिमाही में एफपीआई के पास इरेडा के 2.7 फीसदी शेयर थे.

आज यानी 12 जुलाई को IREDA के शेयर तेजी के साथ खुले. इंट्राडे में शेयर 7 फीसदी के उछाल के साथ 303.85 रुपये पर पहुंच गए. यह इस स्‍टॉक का सर्वकालिक स्‍तर है. कल भी इरेडा शेयर ने 52 वीक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 289.45 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. कंपनी आज आज वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजों की घोषणा करने वाली है.

ये भी पढ़ें- टीसीएस के Q1 नतीजों से निवेशक गदगद, आज 3 फीसदी उछला शेयर, खरीदें या करें प्रॉफिट बुकिंग, एक्‍सपर्ट से जानिए

पिछली तिमाही में हुआ था जबरदस्‍त मुनाफा
अगर पिछली तिमाही और वित्त वर्ष 24 में कंपनी की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो IREDA ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में 337.37 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (Net profit) दर्ज किया था, जो सालाना आधार पर (YoY) 33% की बढ़ोतरी थी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि FY23 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसने 253.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. Q4FY24 में, IREDA की लोन बुक बढ़कर 59,698.11 करोड़ रुपये हो गई थी, जो पिछले साल की समान तिमाही (q4fy23) में 47,052.52 करोड़ रुपये थी.

8 महीने में 50 रुपये 300 पार हुआ शेयर
29 नवंबर 2023 को IREDA के IPO की लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई. कंपनी ने 56.25 फीसदी लिस्टिंग गेन के साथ 50 रुपये प्रति शेयर पर BSE और NSE में एंट्री मारी. इरेडा का इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था. 8 महीने के भीतर यानी 12 जुलाई 2024 को यह शेयर 303.85 रुपये पर पहुंच गए. इस तरह यह यह लिस्टिंग प्राइस से 507 फीसदी के करीब उछल चुका है. अगर किसी निवेशक ने आठ महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अभी तक निवेशित है तो आज उसके एक लाख रुपये का मूल्‍य बढ़कर 6 लाख रुपये हो चुका है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market

[ad_2]

Source link

Leave a Comment