7 दिन में 15,000 रुपये का निवेश दिला सकता है 7500 रुपये मुनाफा, ग्रे मार्केट में धमाल मचाए है यह IPO

[ad_1]

हाइलाइट्स

मनबा फाइनेंस का आईपीओ में आप 25 सितंबर तक पैसा लगा सकेंगे. इस आईपीओ का 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल इनवेस्‍टर के लिए रिजर्व है. मनबा फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है.

नई दिल्‍ली. आप भी अगर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ में पैसा लगाते है तो आपके लिए कल से कमाई का एक मौका होगा. कल यानी 23 सितंबर को मनबा फाइनेंस का आईपीओ खुलेगा. इस इश्‍यू के शेयरों के लिए आप 25 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. 150.84 करोड़ रुपये के मनबा फाइनेंस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. मनबा फाइनेंस आईपीओ शेयर ग्रे मार्केट में 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस आईपीओ में कम से कम 15000 रुपये निवेश करने होंगे. जीएमपी को देखते हुए कह सकते हैं कि सात दिन में यह आईपीओ इस निवेश को बढाकर 22500 रुपये कर सकता है. यानी 7500 रुपये लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद है.

1998 में स्थापित मनबा फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. यह नए दोपहिया, तिपहिया, इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, पुरानी कारें, स्मॉल बिजनेस लोन और पर्सनल लोन सॉल्यूशंस प्रदान करती है. 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच मनबा फाइनेंस लिमिटेड के राजस्व में 44% की वृद्धि हुई पीएटी में 90% की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 191.63 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 31.42 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार : FII ने शुक्रवार को बाजार में लगाया इतना पैसा की टूट गया 3 साल का रिकार्ड

प्राइस बैंड ₹114 से ₹120
मनबा फाइनेंस इस इश्यू के लिए पूरे ₹150.84 करोड़ के 12,570,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी. इस इश्‍यू में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है. यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं. मनबा फाइनेंस ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 125 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है.

कम से कम करना होगा 15,000 रुपये निवेश
मनबा फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड 114-120 रुपये है. यदि कोई रिटेल निवेशक IPO के अपर प्राइस बैंड ₹120 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करता है तो उसे कम से कम ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे. इसी तरह रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1625 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकता है. इसके लिए अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹195,000 रुपये लगाने होंगे.

खुदरा निवेशकों के लिए 35 हिस्सा रिजर्व
मनबा फाइनेंस आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.

मनबा फाइनेंस आईपीओ जीएमपी
ग्रे मार्केट में मनबा फाइनेंस आईपीओ का अनलिस्‍टेड शेयर 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच डॉट इन के अनुसार, आज मनबा फाइनेंस आईपीओ के शेयर 60 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अपर बैंड प्राइज के हिसाब से मनबा फाइनेंस का शेयर 180 रुपये पर सूचीबद्ध हो सकता है.

Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, IPO, Money Making Tips, Stock market

[ad_2]

Source link

Leave a Comment