28 एनालिस्‍ट ने दी ‘बाय’ रेटिंग, लोग भी लगा रहे खूब पैसा, तेजी पर सवार इस शेयर में क्‍या आप लगाएंगे दांव – larsen and toubro stock hits all time high today 28 analysts gave buy rating with rs 3900 target price

[ad_1]

हाइलाइट्स

लार्सन एंड टूब्रो शेयर में पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से तेजी जारी है.छह महीने में यह शेयर निवेशकों को 24 फीसदी मुनाफा दे चुका है. पिछले एक साल में लार्सन एंड टूब्रो के शेयर की कीमत 75 फीसदी उछल चुकी है.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्‍स आज इंट्राडे में 74190 के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 50 भी 22516 अंकों पर पहुंच गया. आज बाजार की इस तेजी में लार्सन एंड टूब्रो शेयर (Larsen And Toubro Share Price) में भी 3:25 बजे 3760 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इंट्राडे में आज इस शेयर ने अपने ऑल टाइम हाई लेवल, 3813.35 रुपये को छुआ. डेली चार्ट पर लार्सन एंड टूब्रो स्टॉक ने 21 मार्च के ट्रेडिंग सेशन में ट्रेंड लाइन ब्रेक आउट दिया था. इसके बाद इस शेयर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

बड़े वॉल्यूम के साथ स्ट्रान्ग बाइंग आना बताता है कि यह स्टॉक अभी और ऊपर जा सकता है. लार्सन एंड टूब्रो शेयर पर मार्केट एक्‍सपर्ट का व्‍यू भी पॉजिटिव है. ट्रेंडलाइन के अनुसार, 28 एनालिस्‍ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. ये एनालिस्ट 3500 रुपए के लेवल से इस शेयर को खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं और उनका टारगेट प्राइस 3900 रुपए है.

ये भी पढ़ें- 40 तक पहुंच गया 3 रुपये का ये शेयर, रुकने का नाम नहीं ले रही 1948 की सरकारी कंपनी, आगे दिख रहा 4 गुना मुनाफा

छह सत्रों से तेजी जारी
लार्सन एंड टूब्रो शेयर में पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से तेजी जारी है और इसने केवल 6 कारोबारी सत्र में 3500 रुपए के लेवल से 3,813.35 रुपए का लेवल देखा. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब नौ फीसदी की तेजी आई है. छह महीने में यह शेयर निवेशकों को 24 फीसदी मुनाफा दे चुका है. वहीं, पिछले एक साल में लार्सन एंड टूब्रो के शेयर की कीमत 75 फीसदी उछल चुकी है.

खूब मिले ऑर्डर तो उछला शेयर
लार्सन एंड टुब्रो को हाल ही के दिनों में 2500 करोड़ रुपये से 5000 करोड़ रुपये तक के कई ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर के बाद ही कंपनी के शेयर में तेजी आई है. कंपनी ने आज 27 मार्च को बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन की बिल्डिंग और फैक्ट्री वर्टिकल को ये ऑर्डर मिले हैं. L&T के क्लासिफिकेशन के अनुसार 2500 करोड़ से 5000 करोड़ तक के ऑर्डर को ‘लार्ज’ ऑर्डर कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- बीच में छूटी पढ़ाई, फैक्‍टरी में की मजदूरी जानिए, हर चुनौती से लड़ कैसे यह शख्‍स बना 12 हजार करोड़ का मालिक

एलएंडटी ओमान में 165 बिस्तरों वाले अल नामा जनरल हॉस्पिटल का निर्माण करेगी. कंपनी को ओमान सल्तनत के स्वास्थ्य मंत्रालय से यह ऑर्डर मिला है. इसमें सिविल स्ट्रक्चर, MEP सर्विसेज, मेडिकल इक्विपमेंट, फिनिश और लैंडस्केपिंग सहित एक्सटर्नल डेवलपमेंट शामिल है. वहीं भारत में कंपनी असम में मां कामाख्या टेम्पल एक्सेस कॉरिडोर का निर्माण करेगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. इसके अलावा एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को गुजरात में पॉलिमर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए एक प्रमुख पेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी से भी ऑर्डर मिला.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: BSE Sensex, Money Making Tips, Stock market

[ad_2]

Source link

Leave a Comment