23 मई से पहले अगर 1000 भी खरीद लिए ये स्टॉक, बैठे-बिठाए मिल जाएंगे 11,000 रुपये


हाइलाइट्स

वेदांता माइनिंग व धातु से जुड़े व्यवसाय में है.इसके संस्थापक का नाम अनिल अग्रवाल है.वेदांता ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट से कमाई मुख्य रूप से शेयरों के बढ़ने-घटने से होती है. लेकिन डिविडेंड एक ऐसा तरीका है जिस पर शेयरों में उतार-चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को दिया जाने वाला फिक्स अमाउंट होता है. कंपनी आमतौर पर बिजनेस में हुए मुनाफे को डिविडेंड के रूप में अपने शेयरधारकों के साथ बांटती है. अब देश की जानमानी माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. अगर आप इसके शेयरधारक हैं तो आपको बिना कुछ किए हर शेयर पर 11 रुपये मिल जाएंगे.

कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 4089 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. वेदांता ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है. 25 मई को रिकॉर्ड डेट बनाया गया है. रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी यह देखती है उसके पास कितने शेयरधारक है. हालांकि, अगर आप डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कंपनी के शेयर उससे पहले से होने चाहिए.

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ अमेरिका ने कह दिया कुछ ऐसा, गदगद हो गए शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले, दूर हो रही 3 साल की सुस्ती

एक्स-डिविडेंड डेट से पहले खरीदें स्टॉक
रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है. इस दिन से पहले अगर आपके डीमेट अकाउंट में शेयर आ गए तो आपको डिविडेंड का लाभ मिल जाएगा. अगर इस दिन या इसके बाद आप शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा. वेदांता के एक शेयर की कीमत एनएसई पर 433.60 रुपये है. गुरुवार को ये शेयर 0.87 परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ है. पिछले 6 महीने में ये शेयर 81 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है. हालांकि, 1 साल में इसका रिटर्न केवल 55 परसेंट का ही दिख रहा है.

वेदांता के तिमाही नतीजे
कंपनी को बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 34,937 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला. इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट वार्षिक आधार पर 27 फीसदी गिरकर फीसदी 6025 369 करोड़ रुपये हो गया. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो का प्रॉफिट वार्षिक आधार पर 10,574 करोड़ रुपये से गिरकर 4239 करोड़ रुपये पर आ गया. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1,45,404 करोड़ से लुढ़ककर 1,41,793 पर आ गया.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Stock market, Stock tips



Source link

Leave a Comment