11 महीने पहले 1 लाख के खरीद लेते ये शेयर, तो नहीं करनी पड़ती नौकरी, बुढ़ापे तक बैठकर खाते


हाइलाइट्स

पिछले एक साल में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने निवेशकों को 348 फीसदी रिटर्न दिया है.11 महीने में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड शेयर की कीमत 62 गुना तक बढ चुकी है. चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 201 फीसदी बढ़ा है.

Multibagger Stock : शेयर बाजार में कुछ शेयर निवेशकों को थोड़े समय में ही मालामाल कर देते हैं. आमतौर पर स्‍टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाला हर आदमी ऐसे मल्‍टीबैगर शेयरों की तलाश में रहते हैं. करोड़पति बनाने वाला ऐसा ही एक शेयर है डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) का. इस स्‍टॉक ने केवल 11 महीने में ही निवेशकों का पैसा दो, चार गुना नहीं, बल्कि 62 गुना बढा दिया है. सितंबर 2023 में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) के एक शेयर की कीमत 23.30 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1430.60 रुपये रुपये हो गई है. अगर किसी निवेशक ने 11 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे, तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू 62 लाख रुपये हो गई है. यानी वह अब आराम अपनी जिंदगी जी सकता है.

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है. यह भारत के सबसे पुराने केबल और कंडक्टर निर्माताओं में से एक है. फास्ट-मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों की लिस्‍ट में इसका नाम आता है. डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में प्रमोटरों के पास 90 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 9.93 फीसदी हिस्सेदारी है. फॉरेन इंस्टीट्यूसनल इनवेस्टर्स (FII) के पास 0.08 फीसदी स्टेक है.

ये भी पढ़ें- वाह रे बिहार वालों, बड़े छुपे रुस्तम निकले, अब तक कहां छिपा रखा था इतना धन? जिससे अब खरीद रहे दबाकर सोना

11 महीने में किए वारे-न्‍यारे
सितंबर 2023 में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) के एक शेयर की कीमत 23.30 रुपये थी. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को डीपीआईएल का स्‍टॉक, 2 फीसदी गिरकर 1430.60 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस हिसाब से निवेशकों का पैसा 11 महीने में ही 62 गुना बढ़ गया. पिछले एक महीने में इस शेयर में 13 फीसदी की तेजी आई है तो छह महीने में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने निवेशकों को 348 फीसदी रिटर्न दिया है.

लार्सन एंड टुब्रो से मिला है ऑर्डर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, DPIL को हाल ही में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो से 40.12 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर AL 59 जेबरा कंडक्टर- न्यू जनरेशन एल्युमीनियम अलॉय कंडक्टर की सप्लाई के लिए है, जिसे PV फॉर्मूले के साथ “Kms रेट” के आधार पर उपलब्‍ध कराया जाएगा. यह काम जून 2025 तक पूरा होने वाला है.

रेवेन्‍यू में 201 फीसदी उछाल
चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का रेवेन्यू 201 फीसदी बढ़कर 224 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 74 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 11 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 180 फीसदी बढ़कर 17 करोड़ रुपये हो गया.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market, Stock tips



Source link

Leave a Comment