आज हम बात करेंगे रथ यात्रा के बारे में रथ यात्रा क्यों कैसे और कौन से दिन को मनाया जाता है, रथ यात्रा के बारे में बहुत से लोग को पता ही होगा रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा निकाली जाती है यह एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्व है,
रथ यात्रा एक हिंदू धर्म वासियों के लिए पर्व है जो हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को रथ यात्रा आरंभ होती है ढोलना लोतुरही और संघ धोनी के बीच भक्तगण इन सभी रथ को खींचते हैं जिन्हें रथ खींचने की अवसर प्राप्त होता है वह महा भगवान माना जाता है,
रथ यात्रा कैसे मनाया जाता है
भारतवर्ष के उड़ीसा प्रदेश पूरी क्षेत्र के इलाके में भगवान श्री जगन्नाथ जी का बहुत ही विशाल मंदिर है रथयात्रा के त्यौहार मनाने की शुरुआत पुरी से हुई है जिसे पूरे भारतवर्ष में बहुत ही उत्साह के तो के तौर पर मनाया जाता है
रथ यात्रा का महत्व
यह 10 दिनों तक चलता है इसका भारत में इतिहास बहुत ही महत्वपूर्ण है जो पुराणों और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण जी का अवतार जगन्नाथ की रथ यात्रा 100 जग्गू के बराबर होती है यही कारण है इस रथयात्रा के दौरान देशभर में विभिन्न रथ यात्रा के संख्याओं में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं जिसे सबसे महत्वपूर्ण स्थान पूरी में दिया गया है जहां पर भक्तों का जनसैलाब सैकड़ों मिलो दूर तक फैला हुआ रहता है
इस दिन भक्तों के तमाम संकट भगवान जगन्नाथ जी पूरी करते हैं भक्तजन रस्सी खींचने की प्रयास करते हुए और ईश्वर को अपने दुखों और संकट को दूर करने का प्रार्थना करते हैं,
Also Read: Biography of Draupadi Murmu
रथ यात्रा कौन से दिन मनाया जाता है
भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ यात्रा हरेक वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीय को जगन्नाथ पुरी उड़ीसा से आरंभ होती है इसे दसवीं तक यानी 10 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का मान्यता है और भगवान इन दोनों लोगों के बीच रहते हैं और यह रथयात्रा सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में बनाई जाती है,
रथ यात्रा कहां-कहां मनाई जाती है
हमारे देश में भगवान श्री कृष्ण की रथ यात्रा कई स्थानों पर श्रद्धा पूर्वक मनाई जाती है परंतु इनमें से कुछ ऐसे स्थान है जो बहुत ही प्रसिद्ध है इस प्रकार देखें
- उड़ीसा राज्य के जगन्नाथपुरी स्थान पर रथयात्रा को आयोजित किया जाता है
- पश्चिम बंगाल के राज्य इस यात्रा को दो स्थानों पर आयोजित किया जाता है, पश्चिम बंगाल के हुगली में इस यात्रा को महेश रथ यात्रा के नाम से भी जाना जाता है
- राजबलहट में रथ यात्रा भी आयोजित किया जाता है,
2 thoughts on “रथ यात्रा क्या है | और कौन से दिन को मनाया जाता है”