मिडल क्लास लोग ऐसे बनाएं पहला 1 करोड़ रुपया, फिर 1 से 2, और 2 से 4 करोड़ होते नहीं लगेगा टाइम – how to make your first rs 1 crore fund where to invest to be rich what is compounding

[ad_1]

Investment Tips : यदि आपके पास 1 करोड़ रुपये हों तो आप अमीर कहलाएंगे. लखपतियों को आजकल अमीर नहीं, बल्कि मिडल क्लास माना जाता है. यदि आप उस एक करोड़ को निवेश कर दें, उस निवेश पर आपको सालाना 15 प्रतिशत रिटर्न मिले… तो अगले 5 सालों में आपका ये पैसा एक से बढ़कर 2 करोड़ हो जाएगा. जी हां, कम्पांउडिंग का जादू ऐसा ही है. थोड़ा और आगे की बात करें तो 2 करोड़ होने के बाद अगले 5 वर्षों में भी यही रिटर्न मिले, तो आपके पास 4 करोड़ रुपये होंगे. मतलब 10 वर्षों में 1 करोड़ के 4 करोड़. परंतु… सबसे बड़ा मसला ये है कि मिडल क्लास के पास निवेश करने को 1 करोड़ रुपये कहां से आएंगे?

इस सवाल का उत्तर भी है. क्लीयरटैक्स डॉट इन के मुताबिक, यदि आप निवेश में 15*15*15 का फॉर्मूला अप्लाई करें तो आप 15 वर्षों में 1 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं. चलिए इस फॉर्मूला के बारे में थोड़ा-सा समझ लीजिए. आपको किसी फंड में 15,000 रुपये महीने की एस.आई.पी (SIP) लगानी है. इस SIP को आपको 15 वर्षों के लिए चलाना है. इस अवधि में यदि आपको सालाना 15 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिले तो 15 साल बाद आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – Best Mutual Funds : इन 5 स्‍कीम्‍स ने कर दी मौज, तीन साल में पैसे हुए डबल

सेविंग में कहां गलती करते हैं लोग
ऐसा नहीं है कि यह फॉर्मूला हम पहली बार बता रहे हैं. सच तो यह है कि दुनियाभर के निवेश सलाहकार इस बारे में बरसों से लोगों को बता रहे हैं. आपने सुना भी होगा, मगर कभी गौर नहीं किया होगा. दरअसल, लोग अपनी कमाई को सही से मैनेज ही नहीं कर पाते. यहीं से पूरा गणित गड़बड़ा जाता है. इसे एक उदाहरण से समझेंगे तो बेहतर रहेगा-

मान लीजिए, आपकी मासिक कमाई 50,000 रुपये है. सैलरी मिलने के बाद आप सबसे पहले अपने जरूरी खर्च अलग करते हैं. शौक पूरे करते हैं, जैसे कि शॉपिंग, फिल्म देखना, रेस्टोरेंट में खाना और अन्य चीजें. फिर अगर कुछ बचता है तो उसे निवेश करते हैं. परंतु यकीन कीजिए, निवेश सलाहकार इस तरीके को बहुत-ही गलत मानते हैं, और आम लोग सदियों से इसे ही फॉलो कर रहे हैं.

तो बचत का सही फॉर्मूला क्या है?
यदि आप सच में पैसा बनाना चाहते हैं तो आपको अपने बजट को मैनेज के गणित को बदलना होगा. निवेश सलाहकार बताते हैं कि बचत = आय – खर्च नहीं है. सही फॉर्मूला है : खर्च = आय – बचत. इसका मतलब ये है कि आपको अपनी कमाई में से सबसे पहले सेविंग का हिस्सा अलग कर लेना चाहिए. उदाहरण के तौर पर अगर आप 15,000 रुपये महीना बचाना चाहते हैं तो सैलरी मिलते ही 15,000 रुपये निवेश कर दें. उसके बाद बचे हुए 35,000 रुपये में अपने घर का खर्च मैनेज करें.

घर का खर्च मैनेज करने के लिए आपको देखना होगा कि कहां से पैसा बचाया जा सकता है. आप अपने ऐसे खर्च में कटौती कर सकते हैं, जिनसे आपके जीवन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. यही भविष्य की सही तैयारी होगी. इसी फॉर्मूला पर चलते हुए महीने के 15,000 रुपये आप निवेश कर सकते हैं. अगले 15 सालों में आपके पास 1 करोड़ रुपये तक का फंड उपलब्ध होगा.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. यदि आप किसी भी फंड में निवेश करना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Investment and return, Investment tips, Money Making Tips, Most trusted investment options, Mutual fund, Mutual funds

[ad_2]

Source link

Leave a Comment