बजाज ग्रुप की इस कंपनी का शेयर कर देगा मालामाल, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, चेक करें टार्गेट प्राइस

[ad_1]

हाइलाइट्स

साल 2024 में अब तक इस शेयर ने सपाट कारोबार किया है. एक साल में इस शेयर ने 23 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4.53 लाख करोड़ रुपये है.

नई दिल्‍ली. आप भी अगर किसी कमाई वाले शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप बजाज ग्रुप की कंपनी, बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance) में निवेश कर सकते हैं. आने वाले समय में बजाज फाइनेंस के शेयर से खूब मुनाफा होने की उम्‍मीद ब्रोकरेज एमके ग्‍लोबल ने जताई है. आज यानी बुधवार 24 अप्रैल को बजाज फाइनेंस का शेयर दिन के 12:20 बजे एनएसई पर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 7326.40 रुपये (Bajaj Finance Share Price) के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. आज यह शेयर बढ़त के साथ 7,283 रुपये पर खुला. इंट्राडे में एक बार यह 7,419.45 रुपये पर चला गया.

बजाज फाइनेंस लिमिटेड एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है. यह करीब 73 मिलियन ग्राहक आधार के साथ भारत की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक है. कंपनी का वर्तमान बाजार पूंजीकरण 4.53 लाख करोड़ रुपये है. बजाज फाइनेंस शेयर का 52-वीक हाई 8,192 रुपये और 52-वीक लो 5877 रुपये है.

ये भी पढ़ें- इस सेक्‍टर के शेयरों पर जमकर पैसा लगा रहे हैं विदेशी निवेशक, आईटी और एफएमसीजी स्‍टॉक्‍स से की तौबा

एमके ग्‍लोबल ने शुरू की कवरेज
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने बजाज फाइनेंस शेयर पर कवरेज शुरू की है. ब्रोकरेज ने बजाज फाइनेंस शेयर में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. वैसे भी ज्‍यादातर ब्रोकरेज का नजरिया इस शेयर को लेकर सकारात्‍मक ही है. इसे कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 31 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि चार ने होल्ड रेटिंग और तीन ने सेल रेटिंग दी है.

9 हजार रुपये तक जाएगा शेयर
एमके ग्‍लोबल ने बजाज फाइनेंस के लिए 9 हजार रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है. यह मौजूदा लेवल से करीब 23 फीसदी अपसाइड है. पिछले साल 25 अप्रैल 2023 को बजाज फाइनेंस का शेयर अपने एक साल के निचले स्‍तर, 5933 रुपये पर पर चला गया था. इस लेवल से 6 महीने में यह 38 फीसदी से अधिक उछलकर 6 अक्टूबर 2023 को 8,190.00 रुपये पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें- 13 रुपये के शेयर ने भरी तेजी की उड़ान, ‘तेजड़िये’ जमकर लगा रहे हैं दांव, एक साल में दोगुना कर दिया पैसा

इन वजहों से आ सकती है तेजी
एमके ग्‍लोबल के मुताबिक, बजाज फाइनेंस के शेयरों में आई हालिया गिरावट ने इसे निवेश के लिहाज से आकर्षक बना दिया है. स्ट्रैटेजिक प्लान को लागू करने में बजाज फाइनेंस काफी मजबूत है. इसकी एग्जेक्यूशन कैपिबिलिटीज काफी मजबूत है. नियर टर्म चैलेंजेज और चुनौतियां जैसे कि ईएमआई और ई-कॉम कार्ड पर आरबीआई की कार्रवाई, मैनजमेंट में बदलाव और हाउसिंग सब्सिडियरी की लिस्टिंग से जुड़े इश्यू एक साल के भीतर ही सुलझ सकते हैं. बजाज फाइनेंस की इनवेंट, इनोवेट और एमीटेट की स्ट्रैटेजी के चलते वित्त वर्ष 2024-27 में कंपनी का कंसालिडेटेड एसेट अंडर मैनेजमेंट सालाना 25 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 21.4 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Stock market, Stock tips

[ad_2]

Source link

Leave a Comment