[ad_1]
पोपलर के पेड़ एशिया और अफ्रीका में काफी उगाए जाते हैं.भारत में उत्तर प्रदेश में इसकी खेती की जा रही है.1 हेक्टेयर में यह पेड़ उगाने से 7-8 लाख रुपये कमाए जा सकते हैं.
नई दिल्ली. भारत में आज भी अधिकांश आबादी अपनी आजीविका के लिए किसी न किसी तरह से कृषि पर निर्भर है. लेकिन खेती में धीरे-धीरे आमदनी घट भी रही है. ऐसे में किसानों को नकदी फसलों की ओर देखना होगा. ऐसे में कुछ पेड़ किसानों या फिर किसी भी ऐसे शख्स की आमदनी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं जो खेती-किसानी से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आप पोपलर के पेड़ आपके काम आ सकते हैं.
पोपलर के पेड़ की लकड़ी कई जगह काम आती है इसलिए इसकी डिमांड काफी रहती है. इस पेड़ को एशिया, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और अफ्रीकी देशों में उगाया जाता है. इसकी लकड़ी पेपर बनाने, प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, माचिस और बॉक्स बनाने में की जाती है.
ये भी पढ़ें- उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, बैंक और मेटल शेयर चमके
कैसे परिस्थितियों में उगता पेड़
पोपलर के पेड़ को 5 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस वाले तापमान में उगाया जाता है. इस पेड़ को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है. 2 पेड़ों के बीच 12 से 15 फीट की दूरी होनी चाहिए. इसलिए आप इनके बीच में छोटी ऊंचाई वाले और पौधे भी लगा सकते हैं. मसलन, गन्ना, हल्दी, आलू व टमाटर आदि इसके बीच में लगाया जा सकता है. बहुत ज्यादा ठंडे इलाकों में इस पेड़ को नहीं उगाया जा सकता है. इस पेड़ के लिए खेत की मिट्टी का पीएच लेवल 6 से 8.5 ही होना चाहिए.
कमाई कितनी होगी?
अगर आप पोपलर के पेड़ लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसे कम से कम 1 हेक्टेयर में लगाएं. इससे आपकी मेहनत का फल अच्छा मिलेगा. 1 हेक्टेयर में लगाए गए पेड़ों से आप 7-8 लाख रुपये कमा सकते हैं. इस पेड़ का 1 लट्ठ 2000 रुपये तक बिक जाता है. इसकी एक क्विंटल लकड़ी 700-800 रुपये में बिकती है. कुछ खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान गन्ने की फसल के मुकाबले इन पेड़ों से ज्यादा कमाई कर रहे हैं.
Tags: Earn money
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 16:56 IST
[ad_2]
Source link