[ad_1]
पिकाडली एग्रो शेयर ने एक महीने में ही कर दिया पैसा डबल. इस मल्टीबैगर शेयर ने छह महीने में दिया है 200 फीसदी रिटर्न. सालभर में पिकाडली एग्रो शेयर ने दिया है 1300 फीसदी मुनाफा.
नई दिल्ली. ‘इंद्री’ ब्रांड नाम से सिंगल माल्ट व्हिस्की (Indri Whisky) बनाने वाली कंपनी, पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट में तहलका मचा रखा है.पिछले 12 कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर शेयर ने 100 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है. वहीं, कंपनी के वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड ने प्रॉफिट में सालाना आधार पर 819 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. मार्च के अंत में पिकाडिली एग्रो के शेयर की कीमत 301.95 रुपये थी जो 30 अप्रैल को बढ़कर 667.25 रुपये पर पहुंच गए.
वित्त वर्ष 2024 में ओवरऑल कंपनी का शुद्ध लाभ 391 फीसदी बढ़कर 110 करोड़ के करीब हो गया जो कि पिछले वित्त वर्ष में 22.33 करोड़ रुपये था. इसी तरह पिकाडिली एग्रो की शुद्ध बिक्री भी सालाना आधार पर 31.37 फीसदी बढ़कर 823.25 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रेफेरेंस शेयरों या क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स का शेयर बेचकर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है.
मिला है बेस्ट व्हिस्की का खिताब
कंपनी का दावा है कि हाल ही में ‘इंद्री’ व्हिसकी को दुनिया की सबसे अच्छी सिंगल मॉल्ट व्हिस्की का खिताब मिला है. इस अवॉर्ड के बाद से ही इस व्हिस्की की मार्केट में डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसका सीधा असर पिकाडिली एग्रो के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. कंपनी का मॉल्ट स्पेस में अपनी भागीदारी भारत ही नहीं विदेशों में भी बढ़ाने की है.
कंपनी स्कॉटलैंड में एक डिस्टिलेरी खोलने जा रही है. कंपनी का दावा है कि उसने ‘इंद्री’ ब्रांड के वित्त वर्ष 24 में 100,000 से अधिक केस (9 लीटर प्रति केस) बेचे. इस उपलब्धि के साथ ही ‘इंद्री’ ‘दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली सिंगल माल्ट व्हिस्की’ बन गई. पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में भारत से निर्यात होने वाली भारतीय सिंगल मॉल्ट व्हिस्की की वह सबसे बड़ी निर्यातक रही और कुल निर्यात में उसकी हिस्सेदारी 35 फीसदी थी.
1 साल में 1300 गुना रिटर्न
पिकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. एक साल पहले इस शेयर की कीमत 47.35 रुपये थी. अब यह बढ़कर 667.25 रुपये हो चुकी है. इसका मतलब है कि 12 महीनों में ही इस शेयर ने निवेशकों को 1309 फीसदी का भारी-भरकम मुनाफा दिया है. साल 2024 में इस मल्टीबैगर शेयरक की कीमत में 145 फीसदी का उछाल आया है तो छह महीनों में पिकाडली एग्रो शेयर निवेशकों को 200 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटी के अनुसार, भारत विश्व में अल्कोहल का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है. वॉल्यूम के लिहाज से अमेरिका और चीन के बाद, भारत शराब का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. नुवामा का अनुमान है कि साल 2025 तक भारत की कुल आबादी में से 39 फीसदी जनसंख्या लाल परी का सेवन करने वाली होगी. भारत में सबसे ज्यादा व्हिस्की पी जाती है और उसके बाद बीयर और शराब का नंबर आता है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 18:17 IST
[ad_2]
Source link