[ad_1]
एक्मेफिनट्रेड इंडिया का आईपीओ 19 जून को खुलेगा.स्टैनली लाइफस्टाइल आईपीओ 21 जून को खुलेगा.Dindigul Farm Product आईपीओ 20 जून को लॉन्च होगा.
IPOs Next Week : अगले सप्ताह आईपीओ मार्केट में खूब हलचल रहेगी. 17 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में 9 आईपीओ लॉन्च होंगे. इनमें मेनबोर्ड के 3 तो एसएमई सेगमेंट के 6 इश्यू शामिल हैं. 17 जून को शेयर बाजार बकरीद के चलते बंद हैं. इसलिए शेयर बाजार के लिए सप्ताह की शुरुआत 18 जून से होगी.
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एक्मेफिनट्रेड इंडिया का आईपीओ 19 जून को खुलेगा तथा 21 जून को बंद होगा. इश्यू का प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर है. लॉट साइज 125 शेयर है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 132 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 जून को होगी. मेनबोर्ड आईपीओ डी पाइपिंग सिस्टम्स आईपीओ (DEE Piping Systems IPO) भी 19 जून को खुलेगा. 418.01 करोड़ रुपये के इस IPO में 21 जून तक पैसे लगा सकेंगे. इश्यू का प्राइस बैंड 193 से 203 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 73 शेयर है.
लग्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टैनली लाइफस्टाइल्स भी अगले सप्ताह अपना इश्यू लॉन्च करेगा. स्टैनली लाइफस्टाइल आईपीओ (Stanley Lifestyles IPO) का साइज 537 करोड़ रुपये है. यह इश्यू 21 जून को खुलेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर है और एक लॉट में 40 शेयर हैं.इश्यू के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 जून को हो सकती है.
एसएमई आईपीओ
फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया आईपीओ (Falcon Technoprojects India IPO) 19 जून को खुलेगा और 21 को बदं होगा. 13.69 करोड़ रुपये के इस इश्यू का प्राइस बैंड 92 रुपये प्रति शेयर है. शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 26 जून को होगी. डूरलेक्स टॉप सर्फेस आईपीओ (Durlax Top Surface IPO) भी 19 जून को खुलेगा और 21 जून तक निवेशक इसके शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. 40.80 करोड़ रुपये के इस इश्यू का प्राइस बैंड 65 से 68 रुपये प्रति शेयर और एक लॉट में 2000 शेयर हैं. शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 26 जून को होगी.
जेम एनवायरो आईपीओ (GEM Enviro IPO) 19 जून को ओपन होगा और 21 जून को क्लोज हो जाएगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी 44.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया. विन्नी इमिग्रेशन आईपीओ (Winny Immigration IPO) 20 जून को खुलेगा और 24 जून बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर है. 91.28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 27 जून को होगी.
Dindigul Farm Product भी 34.83 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले सप्ताह लॉन्च करेगी. यह इश्यू 20 जून को खुलकर 24 जून को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर है और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 27 जून को होगी. 21 जून को Medicamen Organics IPO खुलेगा और 25 जून को बंद होगा. इश्यू का प्राइस बैंड 32-34 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 4000 शेयर का है.
Tags: Business news, IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 09:45 IST
[ad_2]
Source link