एक साल में 200% रिटर्न, अब प्रति शेयर ₹51 मिलेगा डिविडेंड, क्‍या आपके पास है ‘जेब फुल’ करने वाला यह स्‍टॉक


हाइलाइट्स

दो साल में अपार इंडस्‍ट्रीज शेयर ने 1,298 फीसदी रिटर्न दिया है. चार्ट पैटर्न पर अब भी अपार इंडस्‍ट्रीज स्‍टॉक मजबूत नजर आ रहा है. शानदार तिमाही नतीजों के बाद नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया यह शेयर.

नई दिल्‍ली. बिजली के उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी अपार इंडस्ट्रीज द्वारा वित्‍त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने के बाद से ही कंपनी शेयर में अच्‍छी तेजी आई है. कल यानी मंगलवार 14 मई को अपार इंडस्‍ट्रीज का शेयर इंट्राडे में अपने नए 52-वीक हाई लेवल, 8,399 रुपये पर पहुंच गया. आज 15 मई को यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) हल्‍की गिरावट के साथ 8,284.80 रुपये (Apar industries Share Price) पर कारोबार कर रहा है. स्मॉल कैप कंपनी अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे घोषित करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 51 रुपये के डिविडेंड देने की भी घोषणा की थी.

अपार इंडस्‍ट्रीज के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 200 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, दो साल में इस शेयर की कीमत 1,298 फीसदी चढ़ चुकी है. बीते साल 19 मई 2023 को यह शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर 2650 रुपये को छूआ था. इस तरह 52-वीक लो से अब तक यह शेयर तीन गुना से ज्‍यादा बढ़ चुका है. साल 2024 में अब तक अपार इंडस्‍ट्रीज के शेयर का भाव 36 फीसदी मजबूत हो चुका है.

ये भी पढ़ें- इस साल IT स्‍टॉक्‍स बरसाएंगे पैसा! किस स्‍टॉक में है ज्‍यादा मुनाफा देने का दम, इस दिग्‍गज ने खोला भेद

मिला रिकार्ड राजस्‍व
कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 13% की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 16,153 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया. पूरे साल का नेट प्रॉफिट 29% बढ़कर 825.11 करोड़ रुपये रहा. वित्‍त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अपार इंडस्‍ट्रीज का राजस्व सालाना आधार (YoY) पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,455 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में EBITDA में साल-दर-साल 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 457 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्‍त वर्ष के लिए, EBITDA 25% बढ़कर 1,632 करोड़ रुपये हो गया. अमेरिकी बाजार में मंदी के बीच केबल सेगमेंट के लिए Q4 राजस्व में सालाना आधार पर 15% की बढ़ोतरी हुई. हालांकि कंपनी का PAT सालाना आधार पर 3% घटकर 236 करोड़ रुपये रह गया.

शेयर न ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्‍ड जोन में
टेक्निकल पहलुओं की बात करें तो, अपार इंडस्ट्रीज के शेयरों का आरएसआई (RSI) 59 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में. कंपनी के शेयरों का बीटा 0.7 है, जो एक साल में औसत उतार-चढ़ाव का संकेत देता है. इसका ऋण-इक्विटी अनुपात (Debt To Equity Ratio) 0.14 है जो काफी हेल्‍दी है और यह दर्शाता है कि इसकी परिसंपत्तियों का वित्तपोषण मुख्य रूप से इक्विटी के माध्यम से किया जाता है. इसी तरह मूल्य-आय अनुपात (Price To Earning Ratio) 40.26 है, जो इसके सेक्टर पीई अनुपात 65.9 से कम है. अपार इंडस्‍ट्रीज का पिछले वित्तीय वर्ष के लिए इक्विटी पर रिटर्न (Return on Equity) 28.51% था, जो लाभ उत्पन्न करने के लिए शेयरधारक की पूंजी के कुशल उपयोग का संकेत देता है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Stock market, Stock tips



Source link

Leave a Comment