एक साल में 195% रिटर्न, आज इस स्‍टॉक ने बना दिया रिकार्ड, ब्रोकरेज की सलाह-लगा दें पैसा, होगा बंपर मुनाफा


हाइलाइट्स

साल 2024 में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने दिया है 62 फीसदी मुनाफा.इस स्‍टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 19 फीसदी रिटर्न दिया है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म यूएसबी ने इस ‘बाय’ रेटिंग दी है.

नई दिल्‍ली. हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) के शेयर में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. इंट्राडे में यह पीएसयू डिफेंस स्‍टॉक 10 फीसदी की तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई लेवल, 4,656.40 रुपये पर पहुंच गया. बाद में शाम को एचएएल शेयर 4637.90 रुपये (HAL Share Price) के भाव पर बंद हुआ. कंपनी ने आज ही वित्‍त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए है. मार्च तिमाही के परिणाम निवेशकों और ब्रोकरेज हाउसेज के आशानुरूप ही रहे हैं. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 52 फीसदी उछाल के साथ 4308 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.

एचएएल शेयर निवेशकों को खूब रिटर्न दे रहा है. इस स्‍टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 19 फीसदी, दो हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 23 फीसदी, तीन महीने में 48 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी और एक साल में 195 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2024 में अब तक यह डिफेंस स्‍टॉक 62 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दे चुका है. दो साल में इसने 470 फीसदी और तीन साल में 830 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न इनवेस्‍टर को दिया है.

ये भी पढ़ें- पकड़ी गई कंपनी की चालबाजी, 14 जून से इस शेयर की नहीं होगी खरीद-फरोख्‍त, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?

अभी और चढ़ेगा HAL शेयर
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, च्‍वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगडिया का कहना है कि एचएएल शेयर में अभी और तेजी आएगी. इस शेयर को 4150 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. बगडिया का कहना है कि जिन निवेशकों के पास यह शेयर नहीं है, उनको ‘बाय ऑन डिप’ रणनीति अपनानी चाहिए और गिरावट पर इस शेयर को खरीदना चाहिए. निवेशकों को 4150 रुपये स्‍टॉप लॉस रखने की सलाह भी बगडिया ने दी है. इसी तरह ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने 14 मई को जारी अपने नोट में एचएएल शेयर को ‘बाय’ रेटिंग देते हुए 5200 रुपये टार्गेट प्राइस तय किया था.,

रेवेन्‍यू में 18 फीसदी उछाल
वित्‍त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के रेवेन्‍यू में 18 फीसदी का उछाल आया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 14768.75 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले की समान तिामही में 12494.67 करोड़ रुपए थी. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 2843.66 करोड़ रुपए से बढ़कर 5795 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट यानी PAT 2831.19 करोड़ रुपए से बढ़कर 4380.68 करोड़ रुपए रहा. वहीं, अर्निंग पर शेयर (EPS) 42.33 रुपए से बढ़कर 64.43 रुपए रहा. इसी तरह चौथी तिमाही में एचएएल का मार्जिन 26% से बढ़कर 40% पर पहुंच गया.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market



Source link

Leave a Comment