एक साल में 103 फीसदी रिटर्न, अब भी तेजी पर सवार, ब्रोकरेज की राय-लगा दो इस स्‍टॉक में पैसे, खूब आएगी ‘कृपा’ – multibagger hero motocorp share gave 103 return in 1 year sharekhan recommended buy rating with target price of rs 6057


हाइलाइट्स

पिछले छह महीनों में हीरो मोटोकॉर्प शेयर 58 फीसदी मजबूत हुआ है. साल 2024 में अब तक यह शेयर 14 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने हीरो मोटोकॉर्प शेयर को बाय रेटिंग दी है.

नई दिल्‍ली. टू व्‍हीलर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ने पिछले 1 साल में 103 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. यह मल्‍टीबैगर शेयर पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को एनएसई पर 3.94 फीसदी की तेजी के साथ 4,698.15 रुपये (Hero MotoCorp Share Price) के स्‍तर पर बंद हुआ. इस शेयर में अभी भी काफी दम बचा हुआ है और अगर इसमें अब भी पैसे लगाए जाएं तो निवेशकों को आगे अच्‍छा मुनाफा यह ऑटो स्‍टॉक दे सकता है. यह कहना है कि ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का. हीरो मोटोकॉर्प स्‍टॉक को ‘बाय’ रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि टूव्हीलर इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2025 में डबल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ देखेगी. इस ग्रोथ का फायदा कंपनी को होगा.

शेयरखान ने हीरो मोटोकॉर्प के EBITDA मार्जिन में अच्छी रिकवरी, कंपनी के प्रोडक्ट्स को मिल रहे अच्‍छे रिस्‍पॉन्‍स, प्रीमियमाइजेशन पर लगातार फोकस और EV में विस्तार के आधार पर शेयर खरीदने की सलाह दी है. हालांकि, ब्रोकरेज ने टार्गेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6,057 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें- होली पर बेरंग हुए आईटी शेयर, निवेशकों ने 5 दिन में गंवा दिए 2 लाख करोड़, 83% नुकसान सिर्फ 2 कंपनियों को

सालभर में पैसे दोगुने
हीरो मोटोकॉर्प शेयर ने एक साल में निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए हैं. 27 मार्च, 2023 को इस शेयर की कीमत 2308.60 रुपये थी, जो अब बढकर 4,698.15 रुपये हो चुकी है. मतलब की अगर किसी निवेशक ने आज से एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित है तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू 203,506 रुपये हो चुकी है.

पिछले एक महीने में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में करीब साढे चार फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह पिछले छह महीने में यह ऑटो स्‍टॉक करीब 58 फीसदी उछला है. साल 2024 में अब तक यह शेयर 14 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.

34.76 फीसदी है प्रमोटर्स की हिस्‍सेदारी
बीएसई डेटा के मुताबिक, Hero Motocorp में दिसंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 34.76 प्रतिशत और पब्लिक की 65.24 प्रतिशत थी. हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप बीएसई पर 93600 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,979.95 रुपये है, जो 12 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया था. शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,246.75 रुपये है, जो कि 28 मार्च 2023 को इस स्‍टॉक ने छूआ.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market



Source link

Leave a Comment