ईवीएम बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने साल भर में पैसे कर दिए डबल, ब्रोकरेज को उम्‍मीद- अभी नहीं होगा जोश ठंडा

[ad_1]

हाइलाइट्स

एक साल में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शेयर की कीमत में हुआ 129 फीसदी इजाफा. पांच साल में निवेशकों को 700 फीसदी रिटर्न दे चुका है यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक. ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर में आगे तेजी आने की जताई है संभावना.

नई दिल्‍ली. भारत में इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) दो ही कंपनियां बनाती हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, दोनों ही सरकारी कंपनियां हैं और इन पर ही ईवीएम बनाने की जिम्‍मेदारी है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) शेयर बाजार में सूचीबद्ध है. ईवीएम बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में पिछले लंबे समय से जोरदार तेजी दर्ज की गई है. पिछले आम चुनाव, यानी 2019 के लोकसभा चुनाव से अब तक भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स के शेयर में 700 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, पिछले एक साल में इस मल्‍टीबैगर शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर को उम्‍मीद है कि इस शेयर में आगे भी तेजी जारी रहेगी.

आज यानी गुरुवार को भी भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स के शेयर में तेजी देखी जा रही है. दोपहर 1:20 बजे भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स का शेयर एनएसई पर 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 236.45 रुपये (Bharat Electronics Share Price) पर कारोबार कर रहा था. आज यह मल्‍टीबैगर शेयर (MultiBagger Stock) तेजी के साथ 235.60 रुपये पर खुला. एक बार यह शेयर 237.40 रुपये पर चला गया. फिलहाल यह शेयर अपने 52-वीक हाई के करीब ही कारोबार कर रहा है. इस स्‍टॉक का 52-सप्‍ताह का उच्‍चतम स्‍तर 238 रुपये है. पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में करीब 25 फीसदी का उछाल आया है.

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea FPO: इस टेलीकॉम कंपनी का खुल गया एफपीओ, भारत सरकार है सबसे बड़ी स्टेक होल्डर

29.38 रुपए से 236 रुपये पर पहुंचा भाव
साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स के शेयर का भाव 29.38 रुपये था. अब इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत 704 फीसदी बढकर 236. 45 रुपये का हो चुका है. यानी पांच साल में ही निवेशकों की पूंजी आठ गुना बढ गई है. अगर साल 2019 में इस शेयर में किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए थे तो आज उसके निवेश की कीमत बढकर 803,267 रुपये हो चुकी है.
पिछले एक साल में भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स के शेयर की कीमत में 129 फीसदी की बढोतरी हुई है. सालभर पहले इस शेयर की कीमत 102.95 रुपये थी. इसी तरह पिछले छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 72 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- पहले 15 मिनट में बेचे ₹440 करोड़ के घर, फिर घंटों में दे दिया 20% का मुनाफा, गिरते बाजार में इस कंपनी का जलवा

280 रुपये तक जा सकता है शेयर
CNBC-TV18 के साथ एक साक्षात्कार में, प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शेयर पर पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी. राउत ने कहा कि भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स का शेयर आने वाले समय में 260-280 रुपये का स्‍तर छू सकता है. उन्‍होंने इस शेयर पर 220 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखने को भी कहा है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips

[ad_2]

Source link

Leave a Comment