आज 18 फीसदी चढ़ा यह शेयर, सालभर में 135%तेजी, मल्‍टीबैगर शेयर की चाल देख एनएसई, BSE भी हैरान

[ad_1]

हाइलाइट्स

पहली तिमाही में TBZ का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 50 फीसदी बढा है. कुल आय भी सालाना आधार पर बढ़कर ₹597.23 करोड़ पर पहुंच गई.छह महीने में इस शेयर की कीमत 141 फीसदी बढ गई.

नई दिल्‍ली. त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (TBZ) के शेयरों में आज यानी 9 सितंबर को जोरदार खरीदारी देखी गई. इस खरीदारी के चलते कंपनी के शेयर की कीमत इंट्राडे में 18 फीसदी तक उछल गई. इस शेयर में पिछले कुछ समय से जोरदार तेजी जारी है. अगस्त के आखिर में शेयर बाजारों ने TBZ से शेयर प्राइस में हो रहे बड़े बदलावों को लेकर कंपनी से जवाब भी मांगा था. आज बीएसई पर TBZ का शेयर बढ़त के साथ ₹236.90 पर खुला. इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 18 फीसदी मजबूत होकर ₹275.90 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह शेयर का 52 हफ्तों का नया उच्च स्तर है. TBZ का अपर प्राइस बैंड 20 फीसदी सर्किट लिमिट के साथ ₹280.10 पर है. कारोबार के अंत में TBZ का शेयर 15.6 फीसदी की बढ़त के साथ ₹269.95 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹1,800 करोड़ है.

जून 2024 के अंत तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 74.12 फीसदी हिस्सेदारी थी. केवल 5 कारोबारी दिनों में शेयर की कीमत में 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले एक महीने में यह शेयर 65 फीसदी चढ चुका है. इसी तरह छह महीने में इस शेयर की कीमत 141 फीसदी बढ गई. एक साल में टीबीजेड के मल्‍टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 135 फीसदी मुनाफा दिया है. साल 2024 में इनवेस्‍टर्स को यह स्‍टॉक 111 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

ये भी पढ़ें- फरिश्ता बन आयुष्मान खुराना ने द मैन कंपनी में लगाया था पैसा, 6 साल में हुआ डबल का भी डबल, अब समेटकर निकले!

शेयर बाजार ने शेयर प्राइस मूवमेंट पर TBZ से मांगा था जवाब
अगस्त के आखिर में शेयर बाजारों ने TBZ से शेयर प्राइस में हो रहे बड़े बदलावों को लेकर जवाब मांगा था. कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि उसकी ओर से कोई ऐसी प्राइस सेंसिटिव जानकारी या घोषणा नहीं है जो शेयर बाजारों को दी जानी बाकी है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि शेयर कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव का कारण उसे नहीं पता है. यह पूरी तरह से बाजार संचालित है और कई फैक्टर्स जैसे मार्केट कंडीशंस पर निर्भर करता है. कंपनी का प्रबंधन किसी भी तरह से शेयर प्राइस मूवमेंट में शामिल नहीं है.

TBZ का मुनाफा 50% बढ़ा
अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में TBZ का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 50% बढ़कर ₹17.04 करोड़ हो गया है. एक साल पहले यह मुनाफा ₹11.36 करोड़ था. इस तिमाही के दौरान TBZ की कुल आय भी सालाना आधार पर बढ़कर ₹597.23 करोड़ पर पहुंच गई, जो जून 2023 तिमाही में ₹571.81 करोड़ थी.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market

[ad_2]

Source link

Leave a Comment